कांग्रेस-RLD छोड़ BSP में आए ये नेता, मायावती ने तुरंत टिकट देकर बनाया कैंडिडेट

यूपी तक

• 04:13 AM • 13 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (सुप्रीमो) मायावती ने गुरुवार, 13, जनवरी को एक बड़ा ऐलान किया. आपको बता दें…

UpTak

UpTak

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (सुप्रीमो) मायावती ने गुरुवार, 13, जनवरी को एक बड़ा ऐलान किया. आपको बता दें कि बीएसपी चीफ ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए बताया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) छोड़कर बीएसपी में आए नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दे दिया है.

यह भी पढ़ें...

बीएसपी सुप्रीमो ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा,

“मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे श्री सईदुज्जामां के बेटे श्री सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की और कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. श्री सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.”

मायावती

मायावती ने इसके अगले ट्वीट में बताया, “इनके साथ ही, सहारनपुर जिले के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रशीद मसूद के भतीजे और श्री इमरान मसूद के सगे भाई श्री नोमान मसूद भी कल लोकदल छोडकर, बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. बीएसपी प्रमुख ने इनको गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है.”

आपको बता दें कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग 7 चरणों में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक कराई जाएगी. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

UP चुनाव 2022: BSP बोली- ‘हम डिजिटल रूप से चुनावी मैदान में कूदने को तैयार’

    follow whatsapp