उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 6 फरवरी को मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के मतदाताओं के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वर्चुअल ‘जन चौपाल’ को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने गायिका लता मंगेशकर के निधन को लेकर कहा, “आज हम सभी के लिए बहुत ही दुखद खबर आई है. हमारी लता दीदी आज हमें छोड़कर चली गई हैं, परमात्मा में विलीन हो गई हैं. कल ही वसंत पंचमी का पर्व था, मां शारदा की हम आराधना कर रहे थे, जिनके कंठ से मां सरस्वती का आशीर्वाद छोटे-बड़े हर किसी को मिलता था, वो लता दी ब्रह्मलोक की यात्रा पर चली गईं. मेरे जैसे अनेकों लोग हैं, जो गर्व से कहेंगे कि लता दीदी के साथ उनका निकट संबंध था. मैं भारी मन से लता जी को श्रद्धांजलि देता हूं.”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा,
“यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर भले कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें, लेकिन वो जनता का प्यार नहीं पा सकते. जनता का आशीर्वाद तो उसे ही मिलेगा जो सेवा भावना से सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा, यूपी के लोगों का विकास करेगा.”
नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जो पहले सरकार में थे उन्हें ना तो आप लोगों की आस्था से मतलब रहा है और आप लोगों की जरूरतों से. उनका सिर्फ एक ही एजेंडा था- यूपी को लूटो. उन्हें यूपी के विकास से कोई वास्ता नहीं हैं, उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है.”
पीएम मोदी ने कहा, “पिछली सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि हाईवे पर गाड़ी रोक कर गाड़ियों से लूट-पाट की जाती थी. बीच हाईवे पर ही महिलाओं, बेटियों के साथ क्या होता था, बुलंदशहर के लोग ये अच्छी तरह जानते हैं. तब उत्तर प्रदेश में घरों-दुकानों पर अवैध कब्जे होना आम बात थी. लोग अपना घर छोड़कर पलायन को मजबूर होते थे. आगरा के दंगों में आरोपियों के सिर पर किसका हाथ था, ये आप भलीभांति जानते हैं.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज यूपी में बहनें-बेटियां खुले दिल से कह रही हैं- पहले हमें घर से निकलने में लगता था डर, अब बीजेपी राज में अपराधी कांपे थर-थर. पहले की सरकारों का एक और पसंदीदा खेल होता था, तिजोरियों को भरने का खेल. सब मिलकर खेलते थे, मिलकर खाते थे. आज ऐसे लोगों का पूरा खेल बिगड़ गया है. पहले परिवार ही सरकार थी, अब पूरा यूपी बीजेपी सरकार का परिवार है.”
पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, “गरीब के घरों को लेकर नकली समाजवादियों का क्या रवैया रहा है, ये मैं आपको जरूर याद दिलाना चाहता हूं. आगरा, मथुरा और बुलंदरशहर के शहरी क्षेत्रों में पिछली सरकार ने 8 हजार से भी कम घर गरीबों के लिए बनवाए थे. पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार ने आगरा, मथुरा और बुलंदशहर में ही करीब 85 हजार घर बनाकर गरीबों को दिए हैं.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यूपी की भलाई के लिए इन नकली समाजवादियों और उनके साथियों का सत्ता से दूर रहना आवश्यक है. आज भी वो किसानों से झूठे वादे किए जा रहे हैं, गन्ना किसानों को झूठी बातें बताकर उकसाने का प्रयास कर रहे हैं. किसान भूले नहीं हैं कि सत्ता में रहकर उन्होंने क्या क्या किया था. कैसे गन्ना किसानों को भुगतान के नाम पर रुला दिया था. योगी जी की सरकार ने पिछले 5 वर्षों में गन्ना किसानों का 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया है. ये योगी जी से पहले की सरकारों में 10 साल में हुए भुगतान से भी कहीं ज्यादा है.”
पीएम मोदी ने कहा, “यूपी का युवा भूला नहीं है कि कैसे इसी प्रदेश में पहले की सरकारों में नौकरी के लिए क्या योग्यता तय थी? क्या क्या खेल होते थे? कहां कहां से खेल होते थे? आज सब लोगों को पर्याप्त और समान अवसर मिल रहें है. यूपी में बीजेपी सरकार ने युवाओं को रिकॉर्ड सरकारी नियुक्तियां दी हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीजेपी सरकार में दलित, शोषित, वंचित, गरीब या महिला, कोई भी कारोबारी हो, सभी को हर योजना का लाभ मिला है. इसीलिए यूपी चाहे- असरदार सरकार, फिर एक बार योगी सरकार.”
नकली समाजवादियों को मौका मिला तो किसानों को मिल रही मदद करा देंगे बंद: PM मोदी
ADVERTISEMENT