उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ‘एक्टिव मोड’ में नजर आ रही हैं. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 40% टिकट देने के वादे के बाद अब प्रियंका गांधी ने इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में प्रियंका की अध्यक्षता में आज यानी सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य नेता शामिल रहेंगे. इस मौके पर महिलाओं को 40% आरक्षण के तहत टिकट पर देने पर मंथन किया जाएगा और विभिन्न जिलों से आए आवेदनों पर चर्चा की जाएगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस का खोया जनाधार वापस दिलाने की कोशिश में जुटीं प्रियंका गांधी अपने चुनाव अभियान के दौरान खास तौर पर महिलाओं को लुभाने का प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में वह यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत सीट पर महिला उम्मीदवार उतारने के ऐलान के साथ-साथ छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की भी घोषणा कर चुकी हैं.
वहीं, रविवार को प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के महिला सशक्तीकरण महाअभियान के तहत रायबरेली के रिफार्म्स क्लब में ‘शक्ति संवाद’ को संबोधित किया.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने सांप्रदायिकता और जातिवाद की राजनीति पर हमला करते हुए महिलाओं को उनकी ताकत का अहसास कराया और उनसे अपने वोट की ताकत से परिवर्तन लाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाएं एकजुट होकर इस देश की राजनीति बदल सकती हैं.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
प्रियंका बोलीं- ‘शौचालय या सिलेंडर से काम नहीं चलेगा, महिलाओं का सशक्त होना जरूरी’
ADVERTISEMENT