उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के मद्देनजर रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार, 13 फरवरी को बाराबंकी के रामनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा,
“जब से प्रदेश में नकली समाजवादियों का आना हुआ है, यहां की जनता का मोहभंग हो गया है. जो लोग समाजवादी होने का दावा करते हैं, उन्हें समाजवाद छू कर भी नहीं गया है. समाजवादी नाम रखने से कोई समाजवादी नहीं बन जाता है. ये समाजवाद की बात करने वाले समाजवादी आज खोटे सिक्के हो गए हैं और खोटे सिक्के कभी बाजार में नहीं चला करते.”
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने सच्चे अर्थों में समाजवाद की मूल भावना को समझा है और उसे अपने भीतर स्थान और सम्मान भी दिया है. हमने यूपी को भूख और भय, दोनों का समाधान दिया है, इसलिए मैं कह सकता हूं वो लोग नकली समाजवादी हैं और सच्चे अर्थों में समाजवाद के रास्ते पर चलने वाले तो हम लोग हैं. हम समाजवादी भी हैं और राष्ट्र के स्वाभिमान पर दुनिया की कोई ताकत चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो, उसका मुंहतोड़ जवाब देने वाले राष्ट्रवादी भी हैं.”
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा,
-
“जो हमने कहा वह करके दिखाया है और आगे भी जो कहेंगे वह करके दिखाएंगे. यही बीजेपी की विशेषता है.”
-
“समाजवादी पार्टी विकास विरोधी है. यह लोग जाति पंथ के नाम पर राजनीति करते हैं. हम बीजेपी के लोग इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करते हैं.”
-
“समाजवादी पार्टी के लोग सत्ता के लिए समाज को टुकड़ों में बांट देना चाहते हैं. राजनीति अगर करनी चाहिए तो देश बनाने और समाज बनाने के लिए करनी चाहिए.”
-
“कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग लगा हो.”
SP-BSP और कांग्रेस ने हमेशा हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने का काम किया: राजनाथ सिंह
ADVERTISEMENT