उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार, 30 जनवरी को कासगंज में पार्टी के ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा,
“मैं जानना चाहता हूं कि दंगे हमेशा एसपी सरकार में ही क्यों होते हैं? गुंडे, बदमाश खुलेआम घूमते फिरते रहते हैं. बीजेपी की पांच साल की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है.”
राजनाथ सिंह
उन्होंने आगे कहा, “जब कानून व्यवस्था अच्छी होती है तो विकास भी तेजी से होता है. आज यूपी अगर विकास की धुरी बना हुआ है तो उसके पीछे बेहतर कानून व्यवस्था है. अब गुंडों, माफियाओं को संरक्षण नहीं मिलता, बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चलता है.”
रक्षा मंत्री ने कहा, “जो अपनी जड़ों से कट जाता है, वो कटी पतंग सा हो जाता है. हम विकास भी करेंगे और अपनी विरासत को भी बचाएंगे.”
राजनाथ सिंह ने कहा, “पहले गणतंत्र दिवस पर वीआईपी कल्चर था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश से वीआईपी कल्चर समाप्त कर दिया. मोदी जी की सोच थी कि वीआईपी (वेरी इंपॉर्टेंट पर्सन) नहीं, ईपीआई (एवरी पर्सन इंपॉर्टेंट) होना चाहिए.”
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा,
-
“कासगंज हमारे लिए खासगंज है.”
-
“कांग्रेस, बीएसपी और एसपी सब पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, बीजेपी सरकार पर कोई माई का लाल भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा सकता.”
-
सरकार बनते ही धारा 370 को समाप्त कर दी, अब जम्मू-कश्मीर का वही दर्जा है जो हिन्दुस्तान का है.”
-
“पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि मैं 100 रुपये भेजता हूं, 16 पैसे पहुंचते हैं. आज पूरा का पूरा पैसा पहुंचता है.”
-
“राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बचाने के लिए की जाती है.”
-
“मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यूपी में विकास पहले के मुकाबले अब तेजी के साथ हुआ है.”
अपराधियों के सामने दुम दबाकर गिघियाने वाले नहीं चला सकते सत्ता: CM योगी
ADVERTISEMENT