महराजगंज जिले की नौतनवा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमन मणि त्रिपाठी और गठबंधन उम्मीदवार ऋषि त्रिपाठी जनसम्पर्क के दौरान बेलहिया में आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करने लगे.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि नौतनवा विधानसभा सीट से बीएसपी ने अमन मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने ऋषि त्रिपाठी को टिकट दिया है.बुधवार को जनसपंर्क के दौरान दोनों नेता आमने-सामने आ गए. दोनों ही उम्मीदवारों के समर्थक अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करने लगे. कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
हालांकि, मौके पर मौजूद गांव के सम्मानित लोगों ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया. माहौल कुछ समय के लिए ऐसा हुआ कि अमन मणि त्रिपाठी और बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार ऋषि त्रिपाठी के राइट हैंड भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा से धक्का मुक्की हो गई.
अमन मणि के हाथ से भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा को हल्का धक्का लगा, लेकिन वापसी के दौरान जब दोबारा आमने-सामने हुए तब भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने भी अमन को धक्का दे दिया. बचाव के लिए आए अमन मणि के समर्थक हरिराम यादव के साथ भी हाथापाई हुई.
नौतनवा सीट पर फंस गए बाहुबली अमन मणि त्रिपाठी? त्रिकोणीय मुकाबले में चली जा रही ये चाल
ADVERTISEMENT