समाजवादी पार्टी (एसपी) ने गुरुवार को दावा किया कि टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेता इमरान मसूद ने एसपी के साथ ही रहने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT
एसपी ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा,
“समाजवादी पार्टी का बढ़ता कारवां. कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता इमरान मसूद जी ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को दिया समर्थन.”
एसपी
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मसूद की एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई और अखिलेश ने भी उन्हें पूरा सम्मान देने का भरोसा दिया है.
सूत्रों ने दावा किया कि इससे मसूद की नाराजगी दूर हो गई और उन्होंने एसपी और उसके गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है. खबर यह भी है कि इमरान मसूद आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
आपको बता दें कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने रागिब अंजुम को सहारनपुर का जिलाध्यक्ष बनाया. रागिब अंजुम इमरान मसूद के करीबी बताए जाते हैं.
बता दें कि इमरान मसूद हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एसपी में आए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान मसूद नकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. बताया जाता है कि वह इससे नाराज थे.
गौरतलब है कि इमरान मसूद साल 2007 में मुजफ्फराबाद सीट से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस के टिकट पर वह दो बार सहारनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे, हालांकि दोनों बार उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP चुनाव: अखिलेश के करहल से लड़ने पर केशव मौर्य बोले- सुरक्षित सीट तलाशने के लिए गए मैनपुरी
ADVERTISEMENT