ब्राह्मण वोटों पर नजर! पहले CM योगी आदित्यनाथ ने किया ‘भोज’, अब सतीश मिश्रा भी उसी रास्ते

कुमार अभिषेक

• 08:45 AM • 18 Nov 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 19 नवंबर से एक बार फिर ब्राह्मण वोट बैंक पर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 19 नवंबर से एक बार फिर ब्राह्मण वोट बैंक पर निशाना साधने की शुरुआत करने जा रही है. ब्राह्मणों के साथ बीएसपी का यह सम्मेलन पिछली बार से थोड़ा अलग होगा. बता दें कि बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा कल यानी 19 नवंबर को मथुरा के वृंदावन में रहेंगे, जहां वह साधु-संतों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा का साधु-संतों के साथ भोज का भी कार्यक्रम है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मथुरा और वृंदावन में ब्राह्मणों के साथ भोजन किया था. खबर है कि बीएसपी इस बार उनसे ‘दोगुनी तादाद’ में ब्राह्मण सह भोज करेगी, जिसमें सतीश चंद्र मिश्रा खुद मौजूद रहेंगे.

बीएसपी के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी सुप्रीमो मायावती की मां के निधन के बाद से बीएसपी के कार्यक्रम रुके हुए थे, लेकिन अब वृंदावन से चुनावी अभियान की फिर शुरूआत होने जा रही है.

चुनावी मौसम के चलते इन दिनों सभी पार्टियां अपना धार्मिक प्रदर्शन जोर-शोर से कर रही हैं. एक तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंदिर-मंदिर घूम रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के सभी शीर्ष नेता अपने धार्मिक प्रदर्शन में कभी पीछे नहीं रहे हैं. अब बीएसपी जैसी पार्टी जो कि मिशन की पार्टी कही जाती रही है, उसने भी धार्मिक प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ब्राह्मण वोट पर नजर? PM मोदी को अचानक क्यों याद आए कांग्रेस के दिग्गज रहे श्रीपति मिश्रा

    follow whatsapp