योगी जी भीड़ जुटाकर मोबाइल बांट सकते हैं, लेकिन मैराथन नहीं होने दे रहे: कांग्रेस

भाषा

• 09:57 AM • 26 Dec 2021

कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर लड़कियों की मैराथन नहीं होने देने का आरोप लगाते हुए रविवार को दावा किया कि…

UPTAK
follow google news

कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर लड़कियों की मैराथन नहीं होने देने का आरोप लगाते हुए रविवार को दावा किया कि बिना सरकारी बसों और सरकारी व्यवस्था के ही दस हजार से ज्यादा लड़कियां झांसी में मैराथन में दौड़ने उतरीं.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को ट्वीट किया गया, ”योगी जी भीड़ जुटाकर लैपटॉप और मोबाइल बांट सकते हैं, लेकिन मैराथन नहीं होने दे रहे हैं. लड़कियों के साथ इतना अन्याय क्‍यों.”

कांग्रेस ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाया,

”बिना सरकारी बसें और सरकारी तंत्र लगाए, आज झांसी में दस हजार से अधिक लड़कियां ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन में दौड़ने उतरीं. आज प्रदेश की हर लड़की इस नारे के साथ है.”

कांग्रेस

इसी ट्वीट में आगे कहा गया, ”योगी जी लड़कियों से इतने डरे हैं कि लखनऊ में मैराथन की अनुमति रद्द कर दी. लेकिन लड़कियां लड़ेंगी.”

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता की अनुमति निरस्‍त किए जाने के बाद शनिवार की शाम को कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ पुलिस आयुक्‍त के कैंप कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता की अनुमति इसलिए नहीं मिली क्योंकि प्रदेश की लड़कियों का झुकाव कांग्रेस की तरफ दिख रहा है.

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर पार्टी को रविवार को राजधानी के गौतमपल्‍ली थाना इलाके के 1090 चौराहे से लड़कियों की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करना था. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि अनुमति निरस्त होने के बावजूद बहुत सी लड़कियां रविवार की सुबह 1090 चौराहे पर पहुंची और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज कराई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने मैराथन दौड़ की अनुमति मांगी थी, लेकिन इजाजत नहीं दी गई तो वे लोग इसके विरोध में प्रदर्शन करने आए थे.

उन्होंने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों से कहा गया कि वे मैराथन दौड़ न करें बल्कि ‘बंद स्थान’ पर कोई कार्यक्रम कर लें, जिसकी अनुमति दे दी जाएगी.

आपको बता दें कि शनिवार की शाम कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को होने वाली ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता पर योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से रोक लगाना बीजेपी की महिला विरोधी सोच और लोकतंत्र में दोहरे मापदंड को प्रदर्शित करता है.

यूपी में टैबलेट और स्मार्टफोन देने से नहीं होगा बीजेपी को कोई फायदा: कांग्रेस

    follow whatsapp