उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार, 25 अक्टूबर को एक बड़ा ऐलान किया. प्रियंका ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर लोगों की किसी भी बीमारी का 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराया जाएगा.
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “
“कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी. सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर ‘कोई भी हो बीमारी मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी’.”
प्रियंका गांधी
पार्टी के इस बड़े ऐलान पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, “स्वास्थ्य है तो सब है कांग्रेस का संकल्प है कोई हो बीमारी हर साल 10 लाख तक इलाज होगी सरकारी हम निभायेगें.”
आपको बता दें कि इससे पहले 23 अक्टूबर को प्रियंका गांधी ने बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत की थी. यह प्रतिज्ञा यात्रा 23 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगी. प्रियंका गांधी ने मंच से पार्टी की 7 प्रतिज्ञाओं का ऐलान किया था.
ये हैं कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाएं-
-
महिलाओं को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 फीसदी टिकट देगी.
-
पार्टी 12वीं पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक छात्राओं को स्कूटी देगी.
-
किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा.
-
2500 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं और धान के रेट होंगे. गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल होगा.
-
बिजली बिल सबका हाफ होगा. साथ ही कोरोना काल के दौरान बिजली बिल का बकाया माफ होगा.
-
कोरोना काल में गरीब परिवार जो कमा नहीं पा रहे थे, उनको 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.
-
20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां.
महिलाओं संग खेत में लगी प्रियंका की चौपाल, पराठे खाने को मिले तो मोटापे वाली कहानी सुनाई
ADVERTISEMENT