फतेहाबाद: पोस्टल बैलेट से वोटिंग में धांधली का आरोप, अखिलेश बोले- ‘कार्रवाई करे EC’

यूपी तक

• 09:54 AM • 07 Feb 2022

उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलट के जरिए मतदाता की मर्जी के खिलाफ वोट दूसरी पार्टी को डलवाने का आरोप लगा है.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलट के जरिए मतदाता की मर्जी के खिलाफ वोट दूसरी पार्टी को डलवाने का आरोप लगा है. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा है,

यह भी पढ़ें...

“वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, खुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है. चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे. एसपी-गठबंधन के सभी समर्थक और कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें.”

अखिलेश यादव

आपको बता दें कि एसपी चीफ अखिलेश ने जो वीडियो रीट्वीट किया है, उसमें फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के जगराजपुर गांव के निवासी सुरेंद्र सिंह नामक दिव्यांग शख्स पोलिंग पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. सुरेंद्र यह आरोप लगाते दिख रहे हैं कि वह समाजवादी पार्टी को वोट देना चाहते थे, लेकिन बीजेपी को वोट डलवा दिया गया.

मामले में प्रशासन का क्या कहना है?

इस मामले में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आगरा ने 93-फतेहाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के माइक्रोप्रेक्षक अरुण कुमार गौड़ की चिट्ठी ट्वीट की है.

चिट्ठी में गौड़ ने कहा है कि उन्होंने जगराजपुर गांव में सुरेंद्र सिंह नामक मतदाता का नियमों के अनुसार वोट डलवाया था. गौड़ का दावा है कि मतदाता सुरेंद्र सिंह की ओर से लगाया गया आरोप निराधार है.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 80 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई है.

UP चुनाव: कौन-कौन कर पाएगा पोस्टल बैलट सुविधा का इस्तेमाल, देखिए लिस्ट

    follow whatsapp