Required: Supplementary Budget: UP सरकार आज पेश करेगी करीब 30 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, जानें क्या-क्या हो सकता है खास?

शिल्पी सेन

30 Jul 2024 (अपडेटेड: 30 Jul 2024, 11:22 AM)

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज यानी मंगलवार को विधानसभा में अपना अनुपूरक बजट पेश करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर बड़े धन का प्रावधान बजट में किया जाएगा.

UP Vidhansabha

UP Vidhansabha

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज यानी मंगलवार को विधानसभा में अपना अनुपूरक बजट पेश करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर बड़े धन का प्रावधान बजट में किया जाएगा. महाकुंभ की व्यवस्था, महाकुंभ के लिए सड़कों का निर्माण, महाकुंभ के लिए प्रदेश के दूसरे हिस्सों से बस चलाने के लिए नई बसों की खरीद के लिए सरकार बजट में घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें...

ऐसी खबर मिली है कि योगी सरकार अपनी प्राथमिकता में शामिल धार्मिक पर्यटन के लिए भी बड़ी घोषणाओं का ऐलान कर सकती हो. इसके अलावा, नैमिषारण्य और गोला गोकरणनाथ जैसे धर्म स्थलों के विकास के लिए भी पैसे की व्यवस्था सरकार कर सकती है. 

इसके अलावा औद्योगिक विकास परियोजनाओं के लिए भी धन की व्यवस्था होगी. 50 साल पुराने जर्जर पुलों की जगह नए पुल बनाने के लिए भी पैसे की व्यवस्था इसी बजट में होगी. माना जा रहा है कि अनुपूरक बजट का आकार करीब 30 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. इस साल का बजट योगी सरकार ने फरवरी में पेश किया था, जो 7.36 लाख करोड़ रुपये का था. विधानसभा में बजट पेश करने से पहले कैबिनेट में बजट को मंजूरी मिलेगी.

 

 

क्या होता है अनुपूरक बजट?

आपको बता दें कि अनुपूरक बजट एक ऐसा वित्तीय दस्तावेज है जिसे सरकार किसी वित्तीय वर्ष के दौरान पेश करती है, जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है. यह बजट उन खर्चों को कवर करने के लिए पेश किया जाता है जिनका अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था, या जो नई परिस्थितियों के कारण आवश्यक हो गए हैं.

    follow whatsapp