UP लोकसभा उपचुनाव LIVE: आजमगढ़ और रामपुर में तमाम उठापटक के बीच 50 फीसदी भी नहीं हुई वोटिंग

यूपी तक

• 04:10 PM • 23 Jun 2022

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर गुरुवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. कहीं पुलिस द्वारा मतदाताओं को बूथ से भगाने तो कहीं प्रशासन…

UPTAK
follow google news

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर गुरुवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. कहीं पुलिस द्वारा मतदाताओं को बूथ से भगाने तो कहीं प्रशासन पर पक्षपात करने के आरोप लगे. इस बीच फॉल्स वोटिंग के केस भी मिले. दिनभर की तमाम उठापटक के बाद शाम 6 बजे तक दोनों लोकसभा सीटों पर 50 फीसदी भी मतदान नहीं हो पाया. इस लाइव ब्लॉग में सुबह वोटिंग शुरू होने से लेकर दिनभर की गतिविधियों के साथ शाम 6 बजे तक वोटिंग क्लोज होने का पल-पल का अपडेट जानिए…

यह भी पढ़ें...

रामपुर उपचुनाव: आजम बोले- ‘सारे बूथ खाली पड़े हैं, ये तो हिटलर ने भी नहीं किया होगा’रामपुर उपचुनाव: जेठानी की जगह वोट डालने आई महिला, पुलिस ने पकड़ा तो बताई यह वजह

आपको बता दें कि दोपहर 3 बजे तक रामपुर में 32.19 जबकि आजमगढ़ में 37.82 फीसदी वोटिंग हुई है.

रामपुर में उपचुनाव की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

UP लोकसभा उपचुनाव: सपा का आरोप- ‘रामपुर में मुस्लिम महिलाओं को मतदान करने से रोका जा रहा’

वोट डालने पहुंचे आजमगढ़ में बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने यूपी तक से बातचीत में बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, “आजमगढ़ में कमल खिल रहा है. सारे जातीय समीकरण ध्वस्त हो जाएंगे. सपा बीजेपी के आसपास नहीं है.”

आजम की पत्नी ने यूपी तक से बातचीत में क्या-क्या कहा, इसे जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

रामपुर: आजम की पत्नी बोलीं- ‘सपा कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा, माहौल एकतरफा करने की कोशिश’

आपको बता दें कि दोपहर 1 बजे तक रामपुर में 26.39 फीसदी और आजमगढ़ में 29.48 फीसदी वोटिंग हुई है.

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है, जो शाम 6 बजे तक रहेगा. आपको बता दें कि सुबह 11 बजे तक रामपुर में कुल 18.81 फीसदी मतदान हुआ है. इस बीच रामपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने यूपी तक से खास बातचीत में बड़े मार्जिन से अपनी जीत का दावा किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

रामपुर: BJP प्रत्याशी लोधी बोले- ‘आजम के जेल से बाहर आने का कोई असर नहीं’, किया ये दावा

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सुबह के 11 बजे तक 19.84 फीसदी वोटिंग हुई है.

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सुबह के 11 बजे तक 18.81 फीसदी वोटिंग हुई है.

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने मतदान में कथित गड़बड़ी को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है. रामपुर के टांडा और दरयाल इलाके में पुलिस के द्वारा बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाया है.

रामपुर में हो रहे उपचुनाव में मतदान जारी है. शहर स्थित वीआईपी बूथ पर कांग्रेसी नेता नवाब काजिम अली खान ने अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने यूपी तक से खास बातचीत में अपना वोट जनपद के विकास और शांति के लिए देना बताया है. आपको बताते चलें कि इस उपचुनाव में नवाब काजिम अली खान ने आजम खान से सियासी अदावत के चलते सपा प्रत्याशी की मुखालफत में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी खुला समर्थन करने का ऐलान किया था.

मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया, “आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा 344, के बूथ संख्या 410 में VVPAT खराब होने से मतदान बाधित। संज्ञान ले चुनाव आयोग. सुचारू और निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित.”

ताजा जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक रामपुर में 7.86 प्रतिशत जबकि आजमगढ़ में 9.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में रामपुर विधायक आजम खान ने आरोप लगाया,

“हम तो सारी रात जागे हैं और हमारे प्रत्याशी संसद के सभी थाने गए हैं…सबसे ज्यादा अभद्र व्यवहार थाना गंज के इंस्पेक्टर ने किया और उसने लोगों के साथ मार-पीट भी की. अगर वोट प्रतिशत गिराई जाती है तो इसका इल्जाम पूरा प्रशासन पर आएगा.”

आजम खान

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए एसपी नेता आजम खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है, “बीजेपी ने परीक्षा की पूरी तैयारी की है, अब जनता पर विकास के एजेंडे पर असर दिखेगा. वो (आजम खान) जेल में गए कानून ने अपना काम किया. सवाल ये है कि वो जेल क्यों गए? पर्दा डालने के लिए बयान न दें.”

मिली जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीएसपी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद जमाली ने एक बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में बीएसपी चुनाव जीत रही है.

लोकसभा उपचुनाव: रामपुर और आजमगढ़ में शुरू हुआ मतदान, वोटिंग के लिए ये पहचान पत्र हैं जरूरी

आपको बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट पर सीधी लड़ाई बीजेपी और एसपी के बीच में हैं. यहां एसपी की तरफ से आसिम राजा जबकि बीजेपी की ओर से घनश्याम लोधी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, बात अगर आजमगढ़ की करें तो यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प है. आजमगढ़ में एसपी की तरफ से धर्मेंद्र यादव, बीजेपी की ओर से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और बीएसपी की तरफ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस ने दोनों ही लोकसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है. यह मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. बता दें कि ये दोनों सीटें प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों क्रमशः अखिलेश यादव और आजम खान के विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई हैं.

    follow whatsapp