Up Mlc Chunav: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की 5 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान आगामी 30 जनवरी को होगा. वहीं, निर्वाचन की अधिसूचना 5 जनवरी को जारी होगी. चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के लिए आगामी 12 जनवरी का दिन तय किया गया है. उस दिन नामांकन किए जाएंगे. वहीं, नामांकन की जांच 13 जनवरी को की जाएगी. 16 जनवरी को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे, यदि वे लेना चाहें तो.
ADVERTISEMENT
अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 30 जनवरी के दिन मतदान होगा और वोटिंग सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगी और 2 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि परिषद चुनाव घोषणा के साथ ही इसके दायरे में आने वाले 39 जिलों में आचार संहिता को लागू कर दी गई है, जोकि 4 फरवरी तक लागू रहेगी.
दरअसल, आने वाली 12 जनवरी को खंड स्नातक और शिक्षक एमएलसी का कार्यकाल पूरा हो रहा है जिनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सुरेश कुमार त्रिपाठी तो वहीं कानपुर खंड शिक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल का कार्यकाल आने वाली 12 जनवरी को समाप्त हो जाएगा.
क्या यूपी में BPL कार्ड धारकों को मिलेगी मुफ्त शराब? BSP एमएलसी को सरकार से मिला ये जवाब
ADVERTISEMENT