समाजवादी पार्टी (एसपी) ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने 5 और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. एसपी ने गोंडा से भानु कुमार, देवरिया से डॉक्टर कफील खान, बलिया से अरविंद, गाजीपुर से भोलानाथ और सीतापुर से अरुणेश कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में अभी बीजेपी के 35 सदस्य, एसपी के 17 और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के चार सदस्य हैं. यूपी विधान परिषद में कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं. फिलहाल 37 सीटें खाली हैं.
परिषद में विपक्ष के नेता अहमद हसन का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एसपी के कई विधान पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे. इनमें नरेंद्र सिंह भाटी, शतरुद्र प्रकाश, रमा निरंजन, रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद्र, घनश्याम लोधी, शैलेंद्र प्रताप सिंह और रमेश मिश्रा शामिल थे. बीएसपी के विधान पार्षद सुरेश कश्यप भी बीजेपी में शामिल हो गए.
तकनीकी रूप से, चुनाव अभी भी दो चरणों में हो रहे हैं जैसा कि मूल रूप से घोषित किया गया था, लेकिन अब मतदान एक ही दिन में होगा. निर्वाचन आयोग ने छह फरवरी को एक बयान में कहा था कि राजनीतिक दलों की मांगों के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया.
आयोग ने 28 जनवरी को घोषणा की थी कि द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव तीन और सात मार्च को दो चरणों में होंगे. मतगणना 12 मार्च को होनी थी, लेकिन अब दोनों चरणों में नौ अप्रैल को मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
SP ने MLC चुनाव के लिए 8 और प्रत्याशियों का नाम जारी किया, देखें किसे कहां से मिला टिकट
ADVERTISEMENT