UP Nagar Nikay Chunav: राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस क्रम में आयोग की ओर से 18 राजनीतिक दलों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया है. वहीं हमीरपुर जिले में संभावित नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग ने अजब-गजब चुनाव चिन्ह जारी किए हैं. जिनमे सिर का ताज, गुल्ली डंडा, खट्टे मीठे फल, शटल, अलाव और आदमी, अनार, पानी का नल, कथा, छत का पंखा, फरसा, दमकल गाड़ी, वृक्ष आदि चुनाव चिह्न शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि हमीरपुर जिले में निकाय चुनाओं की गतिविधियां तेज हो गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अलावा नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशियों के पदों के लिए 39 चुनाव चिह्न जारी कर दिए हैं. इसमें सिर का ताज (मुकुट) सहित गुल्ली डंडा व खट्टे-मीठे फल भी शामिल हैं.
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निकाय चुनाव को लेकर चुनाव चिन्हों की सूची जारी कर दी हैं. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि नगर पालिका व नगर पंचायतों में सभासद पर निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 41 चुनाव चिन्ह जारी हुए हैं. पंजीकृत दलों के उम्मीदवारों के लिए 197 तरह के प्रतीक चिन्हों की सूची आई है. इसमें अध्यक्ष व सदस्य दोनों के चिन्ह शामिल हैं. इसके अलावा 39 चुनाव चिन्ह ऐसे हैं, जो पालिका और पंचायत के चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशियों को दिए जाएंगे.
निर्वाचन आयोग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हाथ का पंजा, बीएसपी हाथी, भाजपा कमल का फूल, सपा साईकिल, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को घड़ी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को बाल व हसिया, जनता दल यूनाइटेड का तीर, आम आदमी पार्टी का झाडू व इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की सीढ़ी चुनाव चिन्ह आवंटित हैं.
जिले में नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवारों को शटल, अलाव और आदमी, अनार, पानी का नल, कथा, ऊन का गोला, टेबल लैंप, गुल्ली डंडा, छत का पंखा, फरसा, केला का पेड़, चिड़िया का घोसला, गदा, जीप, पहिया, टेबिल फैन, फूल, फसल काटता किसान, दमकल गाड़ी, वृक्ष आदि चुनाव चिह्न घोषित किए गए हैं. नगर पालिका व नगर पंचायत सभासदों के लिए अनाज काटता हुआ किसान, ओखली, आम, इमली, खजूर का पेड़, उगता सूरज, खड़ाऊं, कलम और दवात, कार, गमला, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, घंटी, चश्मा, छाता, तोप, मुकुट, झोपड़ी, डमरू, ढोलक, नाव, मोटर साइकिल व बंदूक सहित कुल 41 चुनाव चिन्ह नगर पालिका व नगर पंचायतों सभासद पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए हैं.
लखीमपुर खीरी: सेल्फी विथ गड्ढा, सड़क के गड्ढों को सही कराने के लिए लोग कर रहे ये अनूठा काम
ADVERTISEMENT