मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हमलों के बीच एसपी ने पलटवार किया है. एसपी के वरिष्ठ नेता नारद राय ने कहा है कि बीजेपी पहले अपने गिरेबां में झांके और अपने संस्थापक नेताओं में शामिल लालकृष्ण आडवाणी से पूछे कि वह पाकिस्तान में जिन्ना की मजार पर चादर चढ़ाने क्यों गए थे.
ADVERTISEMENT
राय ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला द्वारा जिन्ना मामले को लेकर अखिलेश यादव पर हाल में लगाए गए गम्भीर आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि शुक्ला अपने दल का इतिहास भी पढ़ लें. राय ने कहा कि बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने स्वतंत्रता आंदोलन में जिन्ना के योगदान को याद करके उनकी मजार पर चादर चढ़ाई थी और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. उन्होंने कहा कि इसी योगदान का एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी स्मरण किया है.
आजादी की लड़ाई की बात कर अखिलेश ने किया गांधी के साथ जिन्ना का जिक्र, बीजेपी ने बोला हमला
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री शुक्ला को यह बात भी याद रखनी चाहिए कि बीजेपी के प्रणेताओं में शामिल श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिन्ना के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, बीजेपी को इस पर भी जवाब देना चाहिए.
राय ने कहा कि आनन्द स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की है और उनके विरुद्ध राष्ट्रद्रोह के आरोप में मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में एसपी नेताओं द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत दे दी गई है.
‘अखिलेश को ISI से मिल रहे सुझाव’, मंत्री के बयान पर SP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
ADVERTISEMENT