सर्वे: UP में BJP को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें विपक्ष कहां खड़ा है

यूपी तक

• 02:21 PM • 12 Nov 2021

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. ऐसे में सियासी गलियारों से लेकर आम लोगों तक…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. ऐसे में सियासी गलियारों से लेकर आम लोगों तक के मन में सवाल उठ रहा है कि इस चुनाव में जीत किसकी होगी. इस बीच ABP न्यूज C-Voter के सर्वे से चुनाव को लेकर एक अनुमान सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

इस सर्वे से BJP+ को पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे की तुलना में बड़ा नुकसान होने का संकेत दिख रहा है. हालांकि सर्वे से BJP+ को ही 403 सदस्यीय यूपी विधानसभा की सबसे ज्यादा सीटें मिलने का संकेत मिल रहा है.

किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

  • BJP+ : 213-221

  • SP+ : 152-160

  • BSP : 16-20

  • कांग्रेस : 6-10

  • अन्य : 2-6

यहां एक पहलू यह भी है कि BJP+ को अक्टूबर में सामने आए ABP न्यूज C-Voter सर्वे के मुकाबले भी नुकसान होता दिख रहा है. उस सर्वे में BJP+ को 241-249, SP+ को 130-138, BSP को 15-19, कांग्रेस को 3-7 और अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. बात सितंबर में सामने आए ABP न्यूज C-Voter सर्वे की करें तो इसमें BJP+ को 259-267 सीटें मिलने संकेत मिला था. इस तरह इन सर्वे में लगातार BJP+ की सीटों का ग्राफ गिरता दिखा है.

किसको कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?

  • BJP+ : 41%

  • SP+ :31 %

  • BSP : 15%

  • कांग्रेस :9%

  • अन्य : 4%

इस सर्वे रिपोर्ट को महज एक चुनावी अनुमान के तौर पर देखा जा सकता है, जिसके चुनावी नतीजे में बदलने के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.

क्या थे 2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे?

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP को 312, BSP को 19, SP को 47 और कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली थी. SP और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत यह चुनाव लड़ा था. BJP और उसके सहयोगियों को इस चुनाव में कुल 325 सीटें मिली थीं.

इस चुनाव में BJP ने 384, BSP ने 403, SP ने 311 और कांग्रेस ने 114 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

सर्वे में सीएम के चेहरे के तौर पर किसे कितना समर्थन?

  • योगी आदित्यनाथ : 41%

  • अखिलेश यादव : 32%

  • मायावती : 16%

  • प्रियंका गांधी :5%

  • जयंत चौधरी :2%

  • अन्य : 4%

चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

सर्वे के मुताबिक,

  • कानून व्यवस्था : 30%

  • राम मंदिर : 14%

  • किसान आंदोलन : 15%

  • बेरोजगारी : 17%

  • सामाजिक सौहार्द : 3%

  • इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजली, सड़क, पानी : 3%

  • महंगाई : 15 %

  • अन्य : 3 %

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले से BJP को फायदा होगा या नुकसान?

सर्वे के मुताबिक,

  • फायदा : 22%

  • नुकसान : 62%

  • कोई असर नहीं : 16%

BSP की चुनाव आयोग को चिट्ठी, ‘चुनाव के 6 महीने पहले से प्री-पोल सर्वे पर लगाई जाए रोक’

    follow whatsapp