सीएम योगी बोले- कांग्रेस किसानों, युवाओं और माताओं-बहनों के लिए बोझ और समस्या बन गई

भाषा

• 05:20 PM • 14 Nov 2023

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

यूपी में अब 'हलाल सर्टिफाइड' उत्पाद बेचते मिले तो खैर नहीं, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

यूपी में अब 'हलाल सर्टिफाइड' उत्पाद बेचते मिले तो खैर नहीं, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस देश के लिए बोझ और समस्या बन गई है. वह राज्य में 17 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...

आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस की ताकत घटकर केवल तीन रह गई है, जबकि पिछली बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने केवल एक सीट जीती थी.

उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस और अन्य पार्टियों को अनुभव किया होगा और समझा होगा.

आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद, काशी विश्वनाथ मंदिर में लगभग 50,000 लोगों को समायोजित करने वाला एक विशाल गलियारा बनाया गया, केदारनाथ का पुनर्विकास किया गया और उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में एक गलियारा विकसित किया गया.

उन्होंने कहा, 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा, क्या यह कांग्रेस शासन में संभव था.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस देश, प्रदेश, जनता, गरीबों, किसानों, युवाओं और माताओं-बहनों के लिए बोझ और समस्या बन गई है.’ उन्होंने दावा किया कि 2014 से पहले दुनिया भारत को महत्व नहीं देती थी लेकिन उसके बाद नजरिया बदल गया.

आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया भारत की ओर सकारात्मक दृष्टि से देख रही है….जब भी दुनिया पर कोई संकट आता है तो वह भारत की ओर आशा की दृष्टि से देखती है. उन्होंने कहा कि देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले दुश्मन देशों ने भारत में घुसपैठ की और हर दिन लद्दाख, कश्मीर, कारगिल और अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ की खबरें आती थीं लेकिन अब अगर आतंकवादी कोई दुस्साहस करते हैं तो भारत न केवल ऐसे तत्वों को बल्कि उनके सरपरस्तों को भी उनकी सीमा में घुसकर सबक सिखाता है.

    follow whatsapp