उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी गठबंधन को भारी बहुमत के साथ जीत हासिल हुई है. ऐसे में अब दिल्ली में यूपी की नई सरकार के गठन के लिए मंथन शुरू हो गया है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी संगठन की ओर से मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने की तलाश शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि इस बार सरकार में डिप्टी सीएम की संख्या बढ़ सकती है. इसमें एक दलित चेहरा भी शामिल किया जा सकता है.
मंत्रिमंडल में कौन से चेहरे शामिल किए जाएंगे, इस पर मुहर दिल्ली में जल्दी ही होने वाली बैठक में लगेगी. इससे पहले संसदीय बोर्ड दो प्रेक्षक तय करेगा. ये प्रेक्षक ही बीजेपी की ओर से यूपी में होने वाली सरकार गठन की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.
जातीय और क्षेत्रीय संतुलन दिखेगा
सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल में पूरी तरह से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन दिखाई पड़ेगा. नए चेहरों में कन्नौज से चुनाव जीते रिटायर्ड आईपीएस असीम अरुण या फिर आगरा ग्रामीण से विधायक बेबी रानी मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इनमें से किसी एक को डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है. बीजेपी के रणनीतिकारों की योजना है कि दलितों से बड़ा नेतृत्व तैयार किया जाए.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से विधायक राजेश्वर सिंह और रिटायर्ड आईएएस और एमएलसी एके शर्मा भी मंत्री बनाए जा सकते हैं.
चूंकि 11 मंत्री चुनाव हारे हैं, इस वजह से डिप्टी सीएम केशव मौर्य के अलावा बाकियों का मंत्री बन पाना मुश्किल है.
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि केशव मौर्य पिछड़ों का चेहरा है. साथ ही वह एमएलसी भी हैं. इस वजह से पार्टी उन्हें फिर से मौका दे सकती है. मगर, इस पर मुहर दिल्ली से ही लगेगी.
अपना दल (एस)-निषाद पार्टी को मिल सकती है जगह
मंत्रिमंडल में बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस)-निषाद पार्टी को भी जगह दी जा सकती है. अपना दल (एस) से एमएलसी आशीष पटेल के अलावा निषाद पार्टी से डॉ.संजय निषाद को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.
यूपी चुनाव: BJP की जीत के बाद वाराणसी में शख्स ने बनवाया ‘बुलडोजर बाबा’ का टैटू
ADVERTISEMENT