Varun Gandhi Love Life: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी का जीवन कुछ कम फिल्मी नहीं रहा है. बचपन में पिता का साया सर से उठ गया, तो राजनीति में मुकाम पाने का संघर्ष है. वहीं, एक सफल लव स्टोरी भी है और आज हम इसी लव स्टोरी की विस्तार से चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि वरुण ने अपने बचपन की दोस्त यामिनी राय चौधरी से शादी की है. वाराणसी में वरुण गांधी और यामिनी राय का विवाह संपन्न हुआ था. इस समय दोनों की एक बेटी है. वरुण गांधी ने राजनीति के सफर के बीच अपना परिवार भी बसा लिया है.
ADVERTISEMENT
जानिए वरुण और यामिनी की प्रेम कहानी के अनसुने किस्से
वरुण गांधी और यामिनी राय चौधरी का परिवार एक दूसरे के नजदीक था. इस नाते दोनों में जान पहचान थी और बचपन में ही दोस्ती हो गई थी. यामिनी के परदादा चितरंजन दास की वरुण गांधी के परदादा पंडित जवाहरलाल नेहरू से दोस्ती थी. इस नाते दोनों परिवार एक दूसरे के घर आते जाते रहते थे.
वरुण की नानी ने निभाई अहम भूमिका
इस बीच वरुण गांधी और यामिनी की दोस्ती गहरी होती चली गई, लेकिन पढ़ाई के सिलसिले में दोनों में दूरियां आ गईं. सालों बाद रक्षाबंधन के दिन वरुण गांधी और यामिनी की मुलाकात दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर स्थित रामपुर हाउस में हुई. मुलाकात होते ही दोनों को बचपन की दोस्ती याद आ गई और रिश्ते परवान चढ़ने लगे. दोनों की दोस्ती को प्यार और प्यार को शादी में बदलने में वरुण गांधी की नानी का भी अहम रोल रहा.
जब यामिनी ने बनाई थी कॉफी
वरुण गांधी की नानी जब कैंसर से पीड़ित थीं, तब उनका ज्यादा समय अपनी नानी की सेवा में गुजरता था. इसी दौरान यामिनी ने वरुण को काफी पर इनवाइट किया, लेकिन वरुण ने अपनी नानी की बीमारी का बात बताई. इस पर यामिनी वरुण से मिलने नानी के घर पहुंच गईं और कॉफी बना कर पिलाई और यह रिश्ता यहीं से और गहरा होता चला गया.
‘पहला अपना सपना पूरा कर लूं…’
यामिनी भी वरुण गांधी की नानी की देखभाल करने में हाथ बंटाने लगीं. साल 2008 में वरुण गांधी की नानी ने उनसे कहा कि शादी कर लो, उस पर वरुण गांधी ने कहा पहले अपना सपना पूरा कर लूं और सांसद बन जाऊं, उसके बाद शादी करूंगा. वरुण गांधी 2009 में चुनाव जीते. इसके बाद उन्होंने 6 मार्च 2011 को शादी की और अपनी नानी का वादा भी पूरा कर लिया.
ADVERTISEMENT