राजभर ने जिसे सपा का रत्न कह लगाए आरोप उन्होंने कहा- मेरा काम संदेश पहुंचाने भर का था

यूपी तक

• 11:49 AM • 15 Jul 2022

ओम प्रकाश राजभर के एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देने के ऐलान पर सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि मेरा काम…

UPTAK
follow google news

ओम प्रकाश राजभर के एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देने के ऐलान पर सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि मेरा काम केवल संदेश पहुंचाने भर का था. ध्यान देने वाली बात है कि सपा के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के करीबियों को नवरत्न की संज्ञा देकर जिस का जिक्र किया उनमें एक नाम सपा नेता उदयवीर सिंह का भी है. राजभर पहले ही कह चुके हैं कि उदयवीर का पार्टी महासचिव अरविंद राजभर के पास फोन आया था. उदयवीर ने कहा था कि हमारा रास्ता अलग और आपका रास्ता अलग है.

यह भी पढ़ें...

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की डिनर पार्टी में जाने के बाद से ओम प्रकाश राजभर को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि शुक्रवार को लखनऊ में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान करते हुए सारे कयासों पर विरोम लगा दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश यादव के रिस्पॉन्स का इंतजार किया पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद ये निर्णय लिया.

इधर मामले में यूपी तक से बात करते हुए सपा नेता उदयवीर ने कहा- ओमप्रकाश राजभर ने कभी अखिलेश यादव से मिलने का टाइम नहीं मांगा तो कैसे मुलाकात हो सकती थी? हमने उनको यशवंत सिन्हा के समर्थन में आयोजित बैठक में बुलाया, लेकिन वह बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे थे. इसलिए हमने वह बैठक कैंसिल की. ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के मंत्रियों से मिलते थे तो हमें लगता था जनता के काम के लिए मिल रहे हैं. वहीं जब बीजेपी के संगठन मंत्री और दिल्ली में बड़े नेताओं से मिलने लगे तो हमें भी सचेत होना पड़ा.

मेरा काम संदेश पहुंचाने भर का था- उदयवीर

सपा नेता उदयवीर ने कहा- मेरा काम ओमप्रकाश राजभर का संदेश राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाना और अध्यक्ष का संदेश ओमप्रकाश राजभर तक पहुंचाने भर का था, लेकिन ओमप्रकाश राजभर ने कमरे में बैठकर बातचीत करने के बजाय सार्वजनिक मंचों और मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी शुरू की. अब ओमप्रकाश राजभर को तय करना है कि वह गठबंधन में रहेंगे या नहीं क्योंकि गठबंधन से अलग कदम उन्होंने उठाया है.

उदयवीर ने कहा- समाजवादी पार्टी में कौन नेता कितना महत्वपूर्ण है यह पार्टी के लोग और अध्यक्ष अखिलेश यादव तय करेंगे. हम ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को चलाने में दखल नहीं देते ना हमने कभी कोई उनकी पार्टी के अंदरूनी मामलों में टिप्पणी की है.

असली चेहरा सामने आता है- अनुराग भदौरिया

ओपी राजभर के द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान करने पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उनका दल अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन यह भी सच है जिसका जो असली चेहरा होता है वो एक दिन सामने आ जाता है.

UP में सपा को झटका, राष्ट्रपति चुनाव में राजभर ने गठबंधन से किया किनारा, बताई ये वजह

    follow whatsapp