घोसी से सपा सांसद राजीय राय ने लोकसभा में क्यों और किसे बोला ‘नालायक’? जानिए पूरी बात

यूपी तक

08 Aug 2024 (अपडेटेड: 08 Aug 2024, 09:03 PM)

UP News: मऊ की घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने लोकसभा में मोदी सरकार पर तीखे तंज कसे और एनडीए सरकार को जमकर घेरा.

SP MP Rajeev Rai

SP MP Rajeev Rai

follow google news

UP Politics: मऊ की घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने लोकसभा में मोदी सरकार पर तीखे तंज कसे और एनडीए सरकार को जमकर घेरा. सपा सांसद ने लोकसभा में हवाई यात्रा का मुद्दा उठाया और महंगे टिकट दामों को लेकर एनडीए सरकार पर जमकर कटाक्ष किया.

यह भी पढ़ें...

सपा सांसद राजीय राय इन दौरान एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए नालायक शब्द का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, हमारे यहां जो लोग मां-पिता द्वारा बनाए गई संपत्तियों को बेचते हैं, उन्हें नालायक कहते हैं. उन्होंने आगे कहा, हवाई चप्पल और हवाई जहाज का नारे देने वालों ने देश की अकेली एयरलाइंस इंडिया एयरलाइंस को भी बेच दिया.

लोकसभा में ये बोले राजीव राय

लोकसभा में बोलते हुए सपा सांसद राजीव राय ने कहा, हवाई यात्रा के दामों की सभी को चिंता है. सवाल पूछों तो जवाब आता है कि हवाई यात्रा के टिकट की कीमत सरकार के हाथ में नहीं है. तो नारा किसने दिया था कि हवाई चप्पल वाले को हवाई सफर करवाएंगे? 

सपा सांसद ने आगे कहा, सरकार ने हवाई कंपनियों को पूरी तरह से मुक्त कर दिया है. हवाई जहाज के टिकट दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार लगातार एयरपोर्ट को प्राइवेट हाथों में दे रही है. मेरी और मेरी पार्टी समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है. सपा सांसद ने कहा कि संपत्ति बनाई जाती है. बेची नहीं जाती. 

इस वीडियो में देखिए सपा सांसद राजीव राय ने लोकसभा में क्या-क्या कहा?


 

    follow whatsapp