Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार मंगलवार यानि पांच मार्च को होनी की संभावना है. जानकारी के मुताबिक पांच मार्च को संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से 2, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से 1 तथा बीजेपी के दो मंत्री परिषद में शामिल होने वाले चेहरों मे से एक दारा सिंह चौहान होंगे. वहीं योगी मंत्रिमंडल के प्रस्तावित विस्तार में अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) ने भी अपने लिए एक राज्य मंत्री का पद मांगा है.
ADVERTISEMENT
मंत्रीमंडल में कौन-कौन होगा शामिल
बता दें कि योगी मंत्रिमंडल में विस्तार 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. इस विस्तार में लंबे समय से इंतजार कर रहे ओमप्रकाश राजभर का मंत्री बनना लगभग बताया माना जा रहा है. गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर जुलाई 2023 में एनडीए में गठबंधन में दोबारा शामिल हुए थे. मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर वह कई बार खुलकर नाराजगी भी जता चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि जब तक मैं राजपाठ नहीं ले लेता जब तक मैं होली नहीं मनाउंगा. हांलाकि की ये बयान वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई भी दी थी.
वहीं सपा छोड़कर भाजपा में आए दारा सिंह चौहान को भी इनाम मिल सकता है. दारा सिंह चौहान को बीजेपी ने घोसी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो जीत हासिल नहीं कर सके थे.
ADVERTISEMENT