जिन्ना पर सियासत जारी: अब योगी सरकार के मंत्री बोले- ‘अपना नार्को टेस्ट कराएं अखिलेश यादव’

भाषा

• 10:32 AM • 06 Nov 2021

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना पर टिप्पणी करने के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना पर टिप्पणी करने के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए शनिवार, 6 नवंबर को कहा कि यादव को अपना नार्को टेस्ट करवाना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

शुक्ला ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जिन्ना को लेकर दिया गया बयान एक सामान्य घटना नहीं है, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं, वहीं जिन्ना देश के विभाजन के दोषी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘जिन्ना एक ऐसे खलनायक हैं , जिन्हें कोई भारतीय देखना और सुनना पसंद नहीं करता है. अखिलेश यादव किस भाव से प्रेरित होकर, किस दबाव और किस लालच में जिन्ना की जयकार और गुणगान कर रहे हैं, उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए.’’

मंत्री ने कहा, ”मैं चाहूंगा कि अखिलेश यादव स्वयं आगे आकर अपना नार्को टेस्ट कराएं.” उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘‘जिन्ना का गुणगान करने वाले पाकिस्तान चले जाएं. भारत में जिन्ना जिंदाबाद करने वालों , जिन्ना का विचार रखने वालों और जिन्ना के प्रति मन में भाव रखने वाले लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है, उन्हें स्वयं पाकिस्तान चले जाना चाहिए.’’

बता दें कि अखिलेश यादव ने 31 अक्टूबर को हरदोई की एक जनसभा में कहा था, “सरदार (वल्लभ भाई) पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़े और बैरिस्टर बनकर आए थे. एक ही जगह पर उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की. वो बैरिस्टर बने. उन्होंने आजादी दिलाई.”

अखिलेश यादव ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का नाम लिए बिना कहा था, “अगर कोई विचारधारा (आरएसएस की) है जिस पर प्रतिबंध लगाया गया था तो वह लौह पुरुष सरदार पटेल थे जिन्होंने प्रतिबंध लगाने का काम किया था.” पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा था, ”आज, जो लोग देश को एकजुट करने की बात कर रहे हैं, वे आपको और मुझे जाति और धर्म के आधार पर विभाजित कर रहे हैं.”

शुक्ला ने कुछ दिन पहले भी एसपी नेता की जिन्ना पर टिप्पणी के संबंध में पूछे जाने पर कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्लामी जगत के लिए चुनौती बने हुए हैं जबकि एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्लामिक जगत से पूरा सहयोग मिल रहा है.

उन्होंने यह भी दावा किया था कि यादव को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संरक्षण और सुझाव मिल रहे हैं. यादव पर दिये गए बयानों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री शुक्ला की बर्खास्तगी और उनके विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की है.

एसपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार, 5 नवंबर को जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

वहीं एसपी के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने चेतावनी दी है कि प्रशासन अगर शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करता है तो एसपी कार्यकर्ता राज्य मंत्री का जबरदस्त विरोध करेंगे और उन्हें बलिया जिले में प्रवेश नहीं करने देंगे.

अखिलेश को प्यारा है पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वाला वोट बैंक: BJP

    follow whatsapp