उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बिजनौर में एक कथित प्रेमी ने एकतरफा प्यार में चलते ट्यूशन से लौट रही छात्रा को गोली मारकर घायल कर दिया. छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचे सहित हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले में जांच करने में जुट गई है.
बता दें कि बिजनौर के धामपुर के गांव मिलक भजियावाला निवासी एक छात्रा दूसरे गांव से ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी. तभी उसके पड़ोस में रहने वाले कथित प्रेमी ने उसको पीछे से गोली मार दी. गोली लगने से घायल छात्रा की हालत को गंभीर देखते हुए उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक गजेंद्र को तमंचे सहित हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक जबरन छात्रा से बात करने की कोशिश करता था. जब छात्रा ने उससे बात करने से इंकार कर दिया तो इसी बात से नाराज होकर आरोपी युवक में छात्रा को गोली मार दी और घर से फरार हो गया. लेकिन पुलिस में उसको घटना में प्रयुक्त तमंचे सहित हिरासत में ले लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. छात्रा अस्पताल में भर्ती है और उसका उपचार जारी है.
कन्नौज: खून से लथपथ मिली बच्ची का वीडियो वायरल करने वाले 20 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
ADVERTISEMENT