बिजनौर में वाटर गेम का खूबसूरत नजारा, 9 राज्यों के खिलाड़ी पानी पर दिखा रहे करतब

संजीव शर्मा

• 08:10 AM • 08 May 2023

Bijnor News: बिजनौर में प्रकृति की गोद में स्थित पीली नदी के डैम पर तीन दिवसीय अंतर राज्य वाटर गेम का आयोजन हो रहा है.…

UPTAK
follow google news

Bijnor News: बिजनौर में प्रकृति की गोद में स्थित पीली नदी के डैम पर तीन दिवसीय अंतर राज्य वाटर गेम का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में 9 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह खिलाड़ी पानी की लहरों पर अपनी-अपनी नौका से अपना हुनर दिखा रहे हैं. बता दें कि इस तरह का गेम बिजनौर के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रहा है. इसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ डैम में जुट रही है.

यह भी पढ़ें...

अंतर राज्य वाटर गेम 9 मई तक आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस खेलों का उद्घाटन मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार ने किया.

भारतीय कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के सहयोग से हो रही प्रतियोगिता

आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता भारतीय कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के सहयोग से करवाई जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि टिहरी डैम की तरह बिजनौर में भी हरी-भरी प्रकृति के बीच एक ऐसा स्थान है, जहां एक तरफ पहाड़ है तो दूसरी तरफ पीली नदी का डैम है. इसी की लहरों पर देश के 9 राज्यों से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं. इनको देखने के लिए जिले के लोग बड़ी संख्या में पीली बांध पर पहुंच रहे हैं.

छोटी नौकाओं से पानी में लगा रहे रेस

इस अंतर राज्य वाटर गेम प्रतियोगिता में खिलाड़ी हर दिन अपने-अपने हुनर दिखा रहे हैं. पानी की लहरों पर छोटी नौकाओं से पानी पर 200 और 400 मीटर की रेस जीतने के लिए खिलाड़ी अपना पूरा दम लगा रहे हैं. बता दें कि जिस राज्य के भी खिलाड़ी इसमें विजयी घोषित होंगे, उसी राज्य की टीम को चैंपियन घोषित करते हुए उस राज्य को चैंपियनशिप दी जाएगी.

बिजनौर को विश्व पटल पर पहचान दिलाएंगे ये वाटर गेम 

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार ने कहा की यह प्रतियोगिता बिजनौर को विश्व पटल पर अपनी पहचान दिलाएगी. इसके साथ ही बिजनौर को विकास और पर्यटन के रूप में अलग पहचान भी मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि इस बार इस प्रतियोगिता का प्रारंभ है. लेकिन आगे जाकर यहां वाटर गेम के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे लोग इन खेलों को लेकर आकर्षित हो सके.

आगे की है ये योजना

कमिश्नर आंजनेय कुमार ने आगे कहा कि टिहरी डैम पर होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता एसोसिएशन के सहयोग से यहां पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जाएगी. हमारे जिले में यह स्थान प्रकृति के बीच स्थापित है. यहां हरे-भरे वन हैं, तो दूसरी और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ भी हैं. इसके बीच में यह पीली नदी का जलाशय स्थापित है. इसके साथ ही यहां पास में ही जंगल सफारी भी है. यहां अमानगढ़ टाइगर रिजर्व है. ऐसे में यहां आकर लोग अपना मनोरंजन कर सकते हैं. हमारा ध्यान अब पर्यटन को लेकर भी है.

    follow whatsapp