Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी (Lareb Hashmi) ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में हरिकेश की गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं हमले के दौरान आरोपी छात्र लारेब हाशमी को धार्मिक नारे लगाते देखा गया. हमले के बाद पुलिस ने एनराउंटर कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस के पूछताछ आरोपी छात्र ने घटना को लेकर कई हैरान कर देने वाली बातें बताई.
ADVERTISEMENT
कैमरे पर ये बोला लारेब हाशमी
बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर हमला करने के सवाल पर लारेब हाशमी ने कहा कि, ‘पब्लिकली तौर पर जाति सूचक शब्द बोल दिए थे, हमसे नहीं बोले थे दूसरे लोगों से बोले थे. हम तो सोचे तो कुछ बोलेंगे लेकिन गुस्सा चढ़ गया.’ वहीं हमले के बाद धार्मिक नारे के सवाल पर लारेब ने कहा कि, ‘ये उनके नारे उनके लिए नहीं था, ये गुस्ताख़ लोगों के लिए गुस्सा चढ़ा था. उनके लिए बोले थे. योगी और मोदी के लिए इसलिए बोले क्योंकि ये लोग गुस्ताख़ लोगों को बचा क्यों रहे हैं.’
पाकिस्तान के मौलाना का नाम आया सामने
पाकिस्तानी खादिम मौलाना हुसैन रिजवी के तकरीर से प्रभावित होने की बात पर कहा आरोपी छात्र ने कहा कि, ‘वह बरेलवी हैं , इसलिए उनको मानते हैं. वो पंजाबी बोलते हैं. उनकी आडिओलॉजी हम लोगों से मिलती है. जानते नहीं है बस नेट पर देखे थे उनको. वीडियो में गुस्ताख़ लोग उनको पैगाम देने की कोशिश की गई है. उनकी जिक्र किया क्योंकि उन्होंने नबी की इज्जत की बात की थी.’
कट्टरपंथियों की तकरीर से प्रभावित था लारेब हाशमी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाशमी अपने मोबाइल फोन पर ज्यादातर जिहादी तकरीरें सुनता था, जिसमें कई पाकिस्तानी मौलाना भी हैं. उसके मोबाइल से सर्च की गई ज्यादातर लिंक जिहादी चरित्र के मिले हैं. लारेब हाशमी के मोबाइल को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद लारैब हाशमी ने खुद वीडियो बनाए थे, उसके घर से मिले कंप्यूटर मोबाइल पेन ड्राइव और चिप को भी फोरेंसिक लैब में भेजा गया है. वहीं एटीएस और आइबी सहित दूसरी सुरक्षा इकाइयों ने लारेब से आतंकी कनेक्शन की आशंका पर घंटों पूछताछ की है.
ADVERTISEMENT