अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 11वें गवाह की पेशी, दिया ये बयान

अकरम खान

• 05:22 AM • 07 Oct 2023

Uttar Pradesh News : सपा नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम (Abdulllah Azam) के दो जन्‍म प्रमाणपत्र से जुड़े मामले की…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : सपा नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम (Abdulllah Azam) के दो जन्‍म प्रमाणपत्र से जुड़े मामले की सुनवाई रामपुर के एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है. शुक्रवार को स्पेशल एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट (Rampur Court) में सुनवाई में अभियोजन पक्ष के 11वें गवाह शफीक अहमद अंसारी कोर्ट के समक्ष पेश हुए. सुनवाई के दौरान गवाह शफीक अहमद अंसारी ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ बयान दिया. इस मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.

यह भी पढ़ें...

दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 11वें गवाह की पेशी

इस विषय पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि, ‘अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला जो माननीय विशेष मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट में लंबित है. फिलहाल इस संबंध में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला जो माननीय विशेष मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट में लंबित है. उसमें बचाव पक्ष के धारा 311 सीआरपीसी के प्रार्थना पत्र पर पीडब्लू 11 शफीक अहमद को पुन: प्रति परीक्षा हेतु माननीय न्यायालय द्वारा तलब किया गया था. इस मामले में आज शफीक अहमद उपस्थित हुए और बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा उनसे पुनः क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया और शेष क्रॉस एग्जामिन के लिए 9 अक्टूबर की तारीख नियत की गई है.’

क्या है पूरा मामला

बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि अब्दुल्ला आजम ने दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर विधानसभा चुनाव में इस्‍तेमाल किया. अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में पिता आजम खान और मां तज़ीन फातिमा भी आरोपी हैं. जन्म तिथि का विवाद साल 2017 में शुरू हुआ था. अनवाब काजिम अली खान के बाद बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने भी थाने में शिकायत दर्ज करा दी.

    follow whatsapp