CM योगी बोले- अब कोई नियुक्तियों में जातिवाद, भ्रष्टाचार की बात नहीं करता, सपा को यूं घेरा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि, “आज कोई भी नियुक्तियों सहित किसी भी चीज में भाई-भतीजावाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार की बात नहीं कर सकता”.

यह भी पढ़ें...

दरअसल सीएम योगी, लखनऊ में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए UPPSC द्वारा चयनित 1,395 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में आए थे. इस दौरान सीएम योगी अपने संबोधन में कई बड़ी बाते बोली.

पहले वसूली के लिए निकल पड़ते थे

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा तंज कसा. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “पहले जब भर्ती निकलती थी तो महाभारत के सारे रिश्ते वसूली के लिए निकल पड़ते थे”

सीएम योगी ने आगे कहा कि, “पहले तो प्रदेश में सालों-साल भर्तियां नहीं हो पाती थी, लेकिन हमारी सरकार में लोगों को रोजगार मिल रहा है. हमने लाखों लोगों को रोजगार दिया है.”

किया ये बड़ा दावा

इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा दावा भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियां दी है. मगर इसी के साथ हमारी सरकार में 1 करोड़ 61 लाख नौजवानों को निजी क्षेत्र में भी रोजगार मिला है.”

जीरो टॉलरेंस का किया जिक्र

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस की नीति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, “बीते साढ़े पांच सालों में हमने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. इसी के साथ हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी यही नीति अपनाई है.”

यूपी सीएम योगी का ऐलान- शामली-बिजनौर में पीएसी की नई बटालियन स्थापित की जाएंगी

    follow whatsapp