उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 7 दिसंबर को मेरठ में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी के साथ ‘परिवर्तन संदेश रैली’ को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
इस दौरान अखिलेश ने कहा, ”इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा और हमेशा के लिए डूबेगा. ये उत्साह बता रहा है कि इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 2022 में बदलाव होगा. ये जनसमर्थन बता रहा है, कोई बदलाव रोक नहीं सकता.”
अखिलेश ने कहा कि हमारे किसानों को क्या-क्या नहीं सहना पड़ा, ऐसे कानून लाए गए जो किसानों के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने कहा कि समाजवाद पार्टी और जयंत चौधरी की पार्टी किसानों के सम्मान का काम करेगी.
एसपी चीफ ने कहा कि आज कमाई आधी हो गई और महंगाई दोगुनी हो गई. उन्होंने कहा कि अगर कोई नौकरी मांग रहा है तो उसका लाठी से सत्कार किया जा रहा है.
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा कि अभी जब इनके पास मुद्दे नहीं हैं तो ये नफरत की राजनीति कर रहे हैं, हमारे-आपके बीच में खाई पैदा कर रहे हैं. एसपी चीफ ने कहा, ”जो पैदा करे खाई समझ लेना वही है भाजपाई.”
उन्होंने पूछा कि बताओ किसानों के गन्ने का बकाया है या नहीं है? इसके साथ ही अखिलेश ने कहा, ”जब पहले चीनी मिल पैसा नहीं दे पा रही थीं किसानों का, हमने सरकारी बजट से किसानों का भुगतान किया. अगर किसानों के लिए अलग से एक फंड बनाना पड़ेगा तो हम बनाएंगे.”
अखिलेश यादव को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह एके-47 कर लेना चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य
ADVERTISEMENT