ओपी राजभर बोले, ‘योगी और मोदी के सांड से किसान परेशान, मटर-गोभी-मूली सब चर जा रहा’

यूपी तक

• 04:47 PM • 29 Dec 2021

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पार्टियों के नेताओं के बीच राजनीतिक…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पार्टियों के नेताओं के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है.

यह भी पढ़ें...

इस बीच, यूपी की योगी सरकार के जगह-जगह फैक्ट्रियां लगाने के दावे को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “बनारस से लेकर बांदा तक, गाजीपुर से गाजियाबाद तक, आजमगढ़ से आगरा तक…एक भी फैक्ट्री नहीं है. ये सब उद्घाटन मंत्री हैं. एक शिलापट्ट लगा देते हैं, पर्दा लगा देते हैं, टीवी में प्रचार करते हैं कि हमने यह फैक्ट्री लगा दी.”

यूपी तक से बातचीत में ओपी राजभर ने कहा, “जो देश में संपत्ति कांग्रेस पार्टी के जमाने में बनी, वो संपत्ति तो बेच ही दी. और जो देश की संपत्ति बना रहे हैं, वो अंडानी-अंबानी को बेचने के लिए.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में विकास के दावे से जुड़े सवाल पर एसबीएसपी चीफ ने कहा, “योगी जी ने विकास किया है कि पूरे यूपी में सांड पैदा कर दिया है. किसानों का धन दोगुना करने के लिए, देश की जनता को मारने के लिए. उन्होंने महंगाई का विकास किया है, उन्होंने बेरोजगारी का एक नंबर का विकास किया है. इन्होंने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है…ये तो इनका विकास है.”

उन्होंने कहा, “योगी और मोदी जी के सांड से किसान परेशान हैं, उसका मटर, गोभी, गेहूं, पालक,मूली…सब चर जा रहा है. 70 फीसदी मरीज योगी और मोदी जी के सांड से लड़कर ट्रॉमा सेंटर में आ रहे हैं.”

विपक्ष में कौन सी पार्टी बेहतर काम कर रही के सवाल पर राजभर ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की प्रियंका जी मेहनत कर रही हैं, लेकिन धरातल पर उनका संगठन नहीं है. इस कारण जनता उन्हें नोटिस में नहीं ले रही है.”

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को लेकर उन्होंने कहा, “जनता बीएसपी को नोटिस में नहीं ले रही है. इस नाते कि बीएसपी के पास जो नेता थे, चाहे समान्य वर्ग, पिछड़े वर्ग, दलित वर्ग या अल्पसंख्यक…सबको निकाल के बाहर कर दिया. और यह गठबंधन का दौर है. 50 पार्टियों को मिलाकर बीजेपी पूरे देश और प्रदेश में सरकार बना रही है और बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है. इसलिए जनता बीएसपी को नोटिस में नहीं ले रही है. इस कारण वो लड़ाई से बाहर है.”

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर ओपी राजभर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है.

उन्होंने दावा किया कि इलाहाबाद (प्रयागराज) में हमारे सीएम गए थे. बड़ा भाषण देते हैं कि हमने अपराधी को खत्म कर दिया. इनके मंच पर राजन गुट का शूटर योगी जी को परसों माला पहनाया है…जांच करा दें तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

UP चुनाव: ओपी राजभर बोले- ‘एसपी की सरकार बनते ही राज्य में होगी जातिवार जनगणना’

    follow whatsapp