एक्सक्लूसिव: शिवपाल यादव ने किया बड़ा दावा, गठबंधन को लेकर फोन पर हुई अखिलेश से बात

कुमार कुणाल

• 06:58 AM • 29 Oct 2021

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर बीच गठबंधन के बाद अब बड़ी खबर…

UPTAK
follow google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर बीच गठबंधन के बाद अब बड़ी खबर शिवपाल यादव को लेकर आ रही है. शिवपाल यादव ने यूपी तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में दावा किया है कि गठबंधन को लेकर उनकी अखिलेश यादव से फोन पर बात हुई है. उन्होंने कहा है कि अब बैठकर इस मामले पर आखिरी फैसला होगा. पेश है कुमार कुणाल के साथ शिवपाल यादव की एक्सक्लूसिव बातचीत का संक्षिप्त अंश:

यह भी पढ़ें...

शिवपाल यादव ने कहा- मैं सीएम बनने की रेस में नहीं, अखिलेश बनें मुख्यमंत्री

शिवपाल यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को लेकर नरमी के संकेत दिए हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘हमने 40 45 साल नेताजी के साथ काम किया और पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाया है लेकिन अभी देखने को मिल रहा है कि जो समाजवादी पार्टी का स्तर होना चाहिए था, वह नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘साल 2003 में जब मैंने सरकार गिराई और बनाई. कुछ लगों का भ्रम है हम मुख्यमंत्री की लाइन में हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हम तो अखिलेश से कहेंगे कि वह मुख्यमंत्री बनें, हम पीछे से हैं. अगर मैं चाहता तो 2003 में मुख्यमंत्री बन सकता था. तब नेता जी दिल्ली में थे और सांसद थे. नेताजी चाहते भी नहीं थे मुख्यमंत्री बनना.’

अखिलेश संग गठबंधन को लेकर कही ये बात

शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘मैंने सब कुछ छोड़ दिया है. अगर अखिलेश गठबंधन करना चाहे तो करें. हमारे लोगों को सम्मान दें और हमें भी सम्मान दें, तो हम लोग तैयार हैं. अब हमारे पीछे भी लोग लगे हैं. 3 साल हो गए पार्टी खड़े किए हुए. हमारे जितने भी जीतने वाले लोग हैं उनका सम्मान होना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘अखिलेश के साथ बैठकर ही सीटों की संख्या तय हो सकती है. यह रणनीति की कुछ बातें होती हैं, जो हम ऐसे नहीं कह सकते हैं. जब चाहें अखिलेश तब मैं बात करने के लिए तैयार हूं. मेरी बात टेलीफोन पर हुई है, लेकिन टेलीफोन पर गठबंधन की बात पूरी नहीं हो सकती.’

शिवपाल यादव ने कहा कि ‘मेरी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है और गठबंधन मुझे जरूर कहना है. अगर अखिलेश के साथ नहीं होता है तो, मैं किसी ना किसी से गठबंधन जरूर करूंगा.’ क्या वह पार्टी कांग्रेस होगी? इस सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि यह तो वक्त बताएगा. हालांकि उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रियंका गांधी से अब तक कोई बात नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस में भी कई मेरे मिलने वाले लोग हैं और बातचीत होती रहती है.’

अपनी तैयारियों पर भी बोले शिवपाल

शिवपाल यादव ने अपनी चुनावी तैयारियों पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के आधे जिले को घूम लिया है. मैंने मथुरा से यात्रा शुरू की थी और जब पूरे जिले हम घूम लेंगे तो भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में यात्रा का समापन करेंगे. जो मैंने देखा है, उससे लग रहा है कि प्रदेश की पूरी जनता दुखी है और जनता चाहती है कि सत्ता का परिवर्तन हो.’

    follow whatsapp