उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार की सोच संकुचित थी, छोटी थी, इसलिए एक परिवार तक सीमित थी.
ADVERTISEMENT
जौनपुर जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पिछली समाजवादी पार्टी सरकार पर तीखा प्रहार किया.
उन्होंने कहा, ”छोटी सोच के लोग बड़ा काम नहीं कर सकते हैं. पिछली सरकार की सोच संकुचित थी, छोटी थी, इसलिए एक परिवार तक सीमित थी.”
मुख्यमंत्री ने कहा, ”आज प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए भारत की 135 करोड़ आबादी ही परिवार है, इसलिए भारत सरकार के स्तर पर अवसंरचना, विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं आज लागू की जा रही हैं और उसका परिणाम है कि भारत का दुनिया में सम्मान बढ़ा है.”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”विकास संकुचित सोच से नहीं होता है, विकास के लिए विराट सोच चाहिए, जो लोग क्षेत्र के नाम पर जाति के नाम पर, भाषा के नाम पर, परिवार के नाम पर, वंश के नाम पर राजनीति करते थे, वे बड़ी सोच नहीं दे सकते थे.”
सीएम योगी ने कहा, ”जिन लोगों ने भारत को परिवार माना है और पूरे देश के विकास की एक विराट सोच को लेकर कार्य शुरू किया है, आज उसका परिणाम है कि विकास के कार्य युद्ध स्तर पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.”
मुख्यमंत्री ने सवाल करते हुए कहा, ‘‘क्या पिछली सरकारों में कभी श्रमिकों का सम्मान होते हुए देखा था?” उन्होंने कहा, ”पहले श्रमिकों के मानदेय और पारिश्रमिक पर ही डकैती डाल दी जाती थी, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों को सम्मान देने का काम किया और काशी विश्वनाथ धाम इसका उदाहरण है.”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, श्रमिकों के साथ भोजन, देखिए PM ने वाराणसी में क्या-क्या किया
ADVERTISEMENT