उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आज लगातार तीसरे दिन जोरदार बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण जिले से गुजरने वाली राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राप्ती नदी का जलस्तर 105.5 रिकॉर्ड किया गया है, जो पिछले कई सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. नदी का जलस्तर 5 से 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे बढ़ रहा है. लगातार बढ़ रहे जल स्तर के कारण प्रशासन ने जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर भी तेज बहाव के साथ बाढ़ का पानी बहने लगा है, लोग जान जोखिम में डालकर इसपर से निकलने को मजबूर हैं. सदर तहसील के सबसे ज्यादा गांव प्रभावित है. लगभग सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
बाढ़ का पानी शहर क्षेत्र के कई मोहल्लों मे घुस गया है. नगर का पहलवारा,श्याम विहार कॉलोनी,डिपवाबाग सहित कई मोहल्ले बाढ़ के चपेट में है. गांव के साथ शहर के कई मोहल्लों में नाव चलाई जा रही हैं. वहीं जिला मुख्यालय के घुघुलपुर गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के अंदर बाढ़ का पानी भर गया है. कई विद्यालयों में बाढ़ का पानी भर जाने से अवकाश घोषित कर दिया गया है. बाढ़ का पानी घरो में घुस जाने से ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आठ अक्टूबर तक बारिश थमने वाली नहीं है. हालांकि नौ अक्टूबर को इससे राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
नोएडा: लगातार बारिश से हाल बेहाल, पानी में डूबा अंडरपास तो कई जगहों पर हुआ जलभराव
ADVERTISEMENT