मच्छर मारने वाली कॉइल लगा सोया दिल्ली का यह परिवार, एक चूक से 6 मौतें, आप न करें ये गलती

यूपी तक

• 09:29 AM • 31 Mar 2023

आपकी एक चूक आपके संग परिवार की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. जैसी चूक दिल्ली के उस परिवार ने की, जो मच्छर मारने वाली…

UPTAK
follow google news

आपकी एक चूक आपके संग परिवार की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. जैसी चूक दिल्ली के उस परिवार ने की, जो मच्छर मारने वाली कॉइल जलाकर सोया और घर के 6 सदस्यों की जान चली गई. या फिर ऐसी गलती, जो गाजियाबाद के कपल ने की और गैस गीजर से दम घुटने से उनकी मौत हो गई. ऐसी चूक जानलेवा हैं, और आज हमको इन्हीं चूक से बचने के उपाय बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

पहले दिल्ली वाली हालिया घटना को जान लीजिए:

देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक परिवार के 6 लोगों की मौत दम घुटने से हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के लोग मच्छर मारने वाली कॉइल जलाकर सो गए थे. किसी समय रात में कॉइल एक गद्दे पर गिर गई और कमरे में धुआं-धुआं हो गया. परिवार के लोग नींद में थे और उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली, जिसके चलते उनका दम घुटा और यह हादसा हो गया. इस हादसे में परिवार के 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा है. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं. इस दौरान आग भी लगी थी, जिसे फायर विभाग की टीम ने बुझा दिया है.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 4 पुरुष, 1 महिला और 1 डेढ़ साल का बच्चा है. वहीं आग से बुरी तरह झुलसे दो लोगों का इलाज चल रहा है. झुलसे लोगों में एक 15 साल की लड़की और एक 45 साल का पुरुष है. इसके अलावा करीब 22 साल के एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

गाजियाबाद के कपल से हुई थी ये चूक

आपको बता दें कि 8 मार्च को होली वाले दिन गाजियाबाद के मुरादनगर से एक बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया था. यहां होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाने गए एक दंपति की अंदर ही मौत हो गई. आशंका जताई गई कि पति-पत्नी बाथरूम में लगे गैस गीजर से निकलने वाली गैस की चपेट में आ गए थे. बाथरूम का दरवाजा बंद होने और सही वेंटिलेशन ना होने से उनकी मौत हो गई.

बाथरूम में लगा गैस गीजर भी ले सकता है आपकी जान, गाजियाबाद की इस घटना से लीजिए ये सीख

कॉइल जलाकर सोना क्यों है घातक?

आपको बता दें कि कॉइल में डीडीटी, अन्य कार्बन फॉस्फोरस और खतरनाक तत्व होते हैं. कॉइल जलाकर सोने से कमरे के अंदर की गैस बाहर नहीं निकल पाती है. कॉइल जलते रहने से पूरे कमरे में कार्बन मोनोक्साइड भर जाती है और कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है. इसके चलते कमरे में जो भी सो रहा होगा तो धीरे-धीरे उसके शरीर में कार्बन मोनोक्साइड भर जाएगी. बाद में उसे सांस लेने में तकलीफ होगी और फिर अंजाम मौत भी हो सकता है.

    follow whatsapp