Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सीबीआई ने रेल विभाग के दो अफसरों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि दोनों अफसरों पर रेल मंडल के निर्माण विभाग में बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों को गाजियाबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां विशेष न्यायाधीश ने दोनों अधिकारियों की 25 फरवरी तक सीबीआई को रिमांड दे दी.
ADVERTISEMENT
सीबीआई को जांच में क्या पता चला?
मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले में 6 नामजद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई को जांच में पता चला है कि 14 फरवरी को जयपुर की मैसर्स शिवाकृति इंटरनेशनल के सुपरवाइजर से सेक्शन इंजीनियर विजय सिंह ने बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी.
सुपरवाइजर ब्रह्मानंद ने कंपनी एमडी शिवदयाल शर्मा को जानकारी दी. सूत्रों का कहना है कि कंपनी के अधिकारी रिश्वत देने के लिए तैयार हो गए. कंपनी ने दो अधिकारियों को एक मुश्त 5 लाख रुपये की रिश्वत दी. जानकारी पुख्ता होने पर सीबीआई ने सबूत जुटाए और दोनों अधिकारी मुकेश कुमार और विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
यूपी क्राइम समाचार: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिल पास कराने के लिए रेलवे अधिकारियों को निजी कंपनी की ओर से किस्तों में रिश्वत दी गई. इसमें मुकेश कुमार दो बार और विजय सिंह को एकमुश्त 5 लाख रुपये की रिश्वत दी गई थी.
बता दें कि मुकेश कुमार आगरा रेल मंडल के सिग्नल और टेलीकॉम विभाग में डिप्टी चीफ के पद पर तैनात हैं. मुकेश कुमार का निवास रेलवे ऑफिसर कॉलोनी में हैं. आगरा में तैनाती से पूर्व मुकेश कुमार अलीगढ़ प्रयागराज और झांसी में भी तैनात रह चुके हैं. विजय सिंह सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं और मथुरा के रहने वाले हैं. वर्तमान में उनकी तैनाती आगरा में है.
ADVERTISEMENT