Agra News: करोड़ों-अरबों की मालकिन रही 4 बेटों की 87 वर्षिय मां, आज वृद्धा आश्रम में रहने के लिए मजबूर हैं. कभी आगरा के आलीशान बंगलों में रहने वाली यह वृद्ध महिला आज जिंदगी का वो दौर देख रही हैं, जिसकी उन्होंने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. पूरा परिवार होते हुए भी वह महिला आज अपनी जिंदगी के दिन वृद्धा आश्रम में काट रही हैं. इस महिला की कहानी आपको भी झकझोर देगी.
ADVERTISEMENT
आगरा के नामचीन आंखों के अस्पताल के संस्थापक गोपी चंद्र अग्रवाल की गिनती शहर के करोड़पतियों में होती थी. उनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति थी. उनकी पत्नी विद्या देवी अपने पति के साथ शहर के आलीशान बंगलों में रहती थीं. विद्या देवी और गोपी चंद्र अग्रवाल के 4 बेटे थे. विद्या देवी ने अपने सभी बेटों को अच्छे से अच्छा पढ़ाया-लिखाया और उनका पालन पोषण किया. मगर उन्हें क्या पता था कि आगे जाकर यहीं बेटे उनके साथ ऐसे कुछ करने जा रहे हैं, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकती.
ग्रेटर नोएडा: बेटे ने 4 महीने से नहीं की थी बात, घर में मिली बुजुर्ग महिला की सड़ी-गली बॉडी
पति की मौत के बाद सब बदल गया
आज से 13 साल पहले गोपी चंद्र अग्रवाल की मौत हो गई. पति की मौत के बाद विद्या देवी ने अपने चारों बेटों की एक-एक करके शादी की. मगर तब घर में ऐसा खेल शुरू हुआ, जिसने सब बदल दिया. समय के साथ बेटों ने एक-एक कर संपत्ति का बंटवारा करना शुरू कर दिया. सभी बेटों ने मां पर दवाब बनाकर संपत्ति अपने-अपने नाम कर ली और बंटवारा हो गया. इसके बाद मां अपने सबसे बड़े बेटे के साथ रहने चली गईं. मगर फिर हालात बिगड़ने शुरू हो गए.
‘यमुना में फेंक दो इसे’
विद्या देवी के मुताबिक, बड़े बेटे की बहू ने ताने मारने शुरू कर दिए. इसके बाद वह दूसरे बेटे के पास रहने चली गईं. मगर तानों का यह सिलसिला वहां भी नहीं खत्म हुआ. इसके बाद वह अपने तीसरे और चौथे नंबर के बेटों के पास रहने चली गईं. इस बीच एक बूह ने उन्हें ताने दिए कि उनके शरीर से बदबू आती है. तो दूसरी बहू ने कहा कि इन्हें यमुना नदी में फेंक देना चाहिए.
पांच बच्चों के बावजूद बुजुर्ग को जाना पड़ा वृद्धाश्रम तो करोड़ों की संपत्ति कर दी सरकार के नाम
मारपीट तक की गई
बुजुर्गा महिला ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि बहू के तानों पर भी जब उन्होंने बेटों का घर नहीं छोड़ा तो उनके साथ मारपीट शुरू हो गई. यहां तक की उन्हें धक्का देकर बंगले से भी बाहर कर दिया गया.
अब वृद्धा आश्रम में रह रही महिला
बता दें कि बुजुर्ग महिला की हालत के बारे में उनकी रिश्तेदार और अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष शशि गोयल को पता चला. मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने भी विद्या देवी के बेटों को समझाने की बहुत कोशिश की. मगर बात नहीं बनी. इसके बाद वह, बुजुर्ग महिला को रामलाल वृद्धा आश्रम ले गईं.
कभी बंगलों में रहने वाली विद्या देवी अंतिम दिन वृद्धा आश्रम में काट रही
कलयुगी बेटों-बहुओं की काली करतूत से दुखी होकर आज बुजुर्ग विद्या देवी अपने जिंदगी के अंतिम दिन वृद्धा आश्रम में काट रही हैं. कभी आगरा के बड़े बंगलों में रहने वाली विद्या देवी आज एक कमरें अपनी जिंदगी काट रही हैं. आश्रम प्रबंधक का कहनाा है कि बुजुर्ग विद्या देवी की आश्रम में पूरी देखभाल की जा रही है.
ADVERTISEMENT