UP Political News: बीते दिनों यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के बीच ‘जुबानी जंग’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, अब फिर से सपा चीफ अखिलेश यादव ने होली के मौके पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने के वादे का जिक्र करते हुए सीएम योगी पर तीखा प्रहार किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपाइयों के झूठ से तो झूठ भी शर्मा जाता है.’ दरअसल, सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा है कि लाभार्थियों को सरकार ने अभी तक फ्री सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया है.
ADVERTISEMENT
सपा चीफ ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “वो जो होली पर मुख्यमंत्री जी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए मुफ्त सिलेंडर देने के लिए हजारों करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी उसका पैसा कहां गया? भाजपाइयों के झूठ से तो झूठ भी शर्मा जाता है.”
क्या कहा था सीएम योगी ने?
गौरतलब है कि बीती 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना बजट पेश किया था. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बजट पेश करने के बाद सीएम योगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें सीएम योगी ने कहा था, “प्रदेश के अंदर इस बार हम एक नई योजना करने जा रहे हैं. हम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिवाली और होली पर एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने जा रहे हैं. इसके लिए तीन लाख 47 करोड़, 48 हजार रुपये की व्यवस्था इस बजट में हम लोगों ने की है.”
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है कि यूपी सरकार ने अभी तक लाभार्थियों को होली के मौके पर फ्री सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया है, जिसके लेकर अब मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT