माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद उसकी जुर्म की विरासत बिखर गई है. पत्नी शाइस्ता परवीन 50 हजार इनामी है और पुलिस से बचते-बचते फिर रही है. एक बेटा असद एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में ढेर हो चुका है तो वहीं 2 बेटे जेल में है. इसी के साथ अतीक के 2 छोटे बेटे बाल सुधार गृह में हैं. अतीक के गुर्गों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है. अतीक के शूटर मारे जा रहे हैं. कुल मिलाकर अतीक का पूरा साम्राज्य तहस-नहस हो चुका है.
ADVERTISEMENT
माफिया अतीक की मौत के बाद अब अतीक के आतंक से पीड़ित लोग सामने आ रहे हैं. वह अपना दुख-दर्द और उस खौफ के बारे में बता रहे हैं, जो अतीक की वजह से उन्हें देखना और महसूस करना पड़ा. अवैध कब्जे से लेकर हत्या, अपहरण और मारपीट तक के अतीक पीड़ित अब खुलकर और बिना डर कर अपना सच बयां कर रहे हैं. इसी बीच एक पूर्व जेलर की कहानी भी सामने आई है.
यह भी पढ़ें: एक दिन पहले ही मारना था अतीक को पर तब डर कर भाग गए थे शूटर? माफिया मर्डर मिस्ट्री और उलझी
जब अतीक ने दे डाली थी जेलर को ही धमकी
अतीक के आतंक का आलम यह था कि पुलिस के बड़े अधिकारियों तक को अतीक धमका चुका था. इसी बीच नैनी जेल के पूर्व सुपरिटेंडेंट एस.के.पांडेय ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि जब अतीक अहमद नैनी जेल में बंद था तो उसने हमें धमकी दी थी.
इतनी गोली चलवाऊंगा पोस्टमॉर्टम भी नहीं होगा
नैनी जेल के पूर्व सुपरिटेंडेंट एस.के.पांडेय ने बताया कि जब वह नैनी जेल में जेलर के पद पर तैनात थे तब उन्होंने जेल में नियम कानूनों के पालन के लिए सख्ती की थी. इसी को लेकर अतीक उनसे नाराज हो गया था. उन्होंने ANI को बताया कि अतीक ने हमारे जेल ऑफिस में आकर हमें धमकाया था. उसने कहा था कि अपना 30 दिनों में ट्रांसफर करवा लो वरना इतनी गोलियां चलवाऊंगा कि पोस्टमॉर्टम भी नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: अतीक और मुख्तार की बीवियां भी पुलिस के लिए बनीं चुनौती, तमाम कोशिशों के बावजूद पकड़ से दूर
धमकी मिलने के बाद मेरे ऊपर हमला भी हुआ
नैनी जेल के पूर्व जेलर एस.के. पांडेय ने यह भी बताया कि जब अतीक अहमद ने उन्हें धमकी दी तो उसके कुछ ही दिनों बाद उनके ऊपर हमला भी हुआ. अवैध तमंचे से उनपर फायरिंग की गई थी, जिसमें उन्हें एक गोली भी लगी थी. मगर वह बच गए.
पूर्व जेलर ने कहा कि मुझें नहीं पता कि ये हमला अतीक ने करवाया या नहीं, क्योंकि पुलिस ने उस दौरान अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था और बाद में केस फाइल बंद कर दी गई थी. मामला खत्म हो गया था.
जान लेने के लिए गोली मारी गई लेकिन एक कट से जान बच गई
नैनी जेल के पूर्व जेलर एस.के. पांडेय ने हमले वाले दिन हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैं रात में घर जा रहा था. तभी मैंने अपनी गाड़ी दूसरी तरफ मोड़ी और तभी मुझे गोली मारी गई. मैं गाड़ी मोड़ रहा था, इसलिए मेरी गर्दन भी दूसरी तरफ थी. अगर मैं गाड़ी सीधे चला रहा होता तो गोली सीधे मेरी कनपटी पर आकर लगती और मेरी मौत हो जाती.
यह भी पढ़ें: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के बाद बाहुबली मुख्तार की बेगम पर 50 हजार का इनाम घोषित
अतीक बोला- मुझे गलतफहमी हो गई
पूर्व सुपरिटेंडेंट एस.के.पांडेय ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि मेरे और अतीक के बीच में जो विवाद था, वह जेल में ही खत्म हो गया था. अतीक ने हमारे घर-परिवार के बारे में सब कुछ पता कर लिया था. अतीक को लगा था कि हम जेल में नियम कानूनों को पालन करने का दबाव इसलिए बना रहे हैं कि हमें उससे रिश्वत चाहिए थी.
ऐसा हुआ दोनों के बीच विवाद खत्म
एस.के.पांडेय ने बताया कि मैंने अतीक से कहा कि अगर तुम्हारे मन में ये सब बाते थी तो तुम एक बार मुझसे कहते कि आपको कुछ चाहिए तो नहीं. तो हम कह देते कि हमें कुछ नहीं चाहिए. तुम क्यों इतना हंगामा करने लगे.
एस.के. पांडेय के मुताबिक, अतीक ने उनसे कहा कि मैं गलतफहमी में था. मैं समझ गया कि आप उस तरह के नहीं हैं. हम और आप प्रयागराज में ही रहते हैं. हमारी फिल्ड भी अलग है. इस तरह से अतीक और मेरे बीच हुआ विवाद खत्म हो गया.
ADVERTISEMENT