Umesh Pal Murder Case: शुक्रवार सुबह खबर सामने आई कि उमेश पाल मर्डर केस की आरोपी और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती है. ऐसी सूचना थी कि 50000 रुपये की इनामिया शाइस्ता परवीन ने नए वकीलों के गुट के साथ सरेंडर करने का प्लान बनाया है. मगर अब शाइस्ता के वकील विजय मिश्रा ने इस मुद्दे पर सफाई दी है. विजय मिश्रा के अनुसार, उन्हें अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि शाइस्ता सरेंडर करने वाली है. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से कोर्ट में सरेंडर अर्जी दाखिल नहीं की गई है.
ADVERTISEMENT
विजय मिश्रा ने कहा, “हमें भी ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं कि शाइस्ता परवीन सरेंडर कर सकती हैं. सरेंडर करने की एक प्रक्रिया होती है, सीजेएम कोर्ट में एप्लिकेशन देनी होती है. उस एप्लिकेशन पर कोर्ट फाइल पुट करके थाने से आख्या मंगवाता है कि संबंधित व्यक्ति वांछित है या नहीं है. इसके बाद सरेंडर प्रक्रिया की जा सकती है. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है. हमारी तरफ से कोई भी सरेंडर एप्लिकेशन दाखिल नहीं की गई है. ये अफवाह है, सरेंडर की अभी ऐसी कोई बता सामने नहीं आई है.”
क्या शाइस्ता दूसरे वकीलों के जरिए सरेंडर कर सकती है? इस सवाल के जवाब में विजय मिश्रा ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि शाइस्ता दूसरे वकीलों के जरिए सरेंडर करने वाली है.
यह भी पढ़ें: पति अतीक के मारे जाने के बाद अब शाइस्ता ‘धोखों’ से हुई परेशान, पुराने साथियों ने छोड़ा साथ
क्यों पुलिस के लिए शाइस्ता बनी चुनौती
अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. उमेश पाल शूटआउट के कई शूटर्स एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. मगर अभी भी कुछ शूटर्स के साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार चल रही है. शाइस्ता को पकड़ना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मगर शाइस्ता का कुछ पता नहीं चल रहा है.
क्या अतीक ने करवाया शाइस्ता को फरार?
ऐसा कहा जा रहा है कि अतीक अहमद ने अपनी पत्नी शाइस्ता को पुलिस द्वारा केस दर्ज करने से पहले ही सुरक्षित स्थान पर फरार करा दिया था. शाइस्ता कहां है, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस को ऐसा इनपुट मिला था कि पति और बेटे की मौत पर शाइस्ता कब्रिस्तान आ सकती है, लेकिन वह मौके पर नहीं आई.
यह भी पढ़े: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के बाद बाहुबली मुख्तार की बेगम पर 50 हजार का इनाम घोषित
ADVERTISEMENT