बरेली पुलिस ने अतीक के भाई अशरफ के तीन गुर्गों को किया अरेस्ट, करते थे ये गैरकानूनी काम

कृष्ण गोपाल यादव

18 Mar 2023 (अपडेटेड: 18 Mar 2023, 02:58 AM)

Bareilly News: पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद की बरेली जिला जेल में गैरकानूनी तरीके से मदद के आरोप में लगातार…

अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद

अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद

follow google news
Bareilly News: पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद की बरेली जिला जेल में गैरकानूनी तरीके से मदद के आरोप में लगातार किसी ना किसी की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बरेली पुलिस ने अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद के 3 गुर्गे को गिरफ्तार किया. दो लोगों को बरेली के थाना बारादरी से संबंधित मुकदमे में, तो एक को थाना बिथरी चैनपुर में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने थाना बारादरी क्षेत्र से लला गद्दी के साथी यामीन और इरफान को रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का आरोप अतीक अहमद पर है और इस मामले में अशरफ को भी आरोपी बनाया गया गया.
गौरतलब है कि अभी तक बरेली पुलिस ने अशरफ से जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें अभी तक 2 सिपाही शिव हरी अवस्थी और मनोज गौर भी शामिल हैं. वहीं, फरार आरोपी सद्दाम और लल्ला गद्दी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी जगह-जगह छापेमारी कर रही है. गोपनीय सूचना के आधार पर बरेली पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर हजियापुर पीली भट्टी से यामीन और इरफान पुत्र मुख्तयार को गिरफ्तार किया. वहीं, अभी अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होना बाकी है, जिसको लेकर पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

लल्ला गद्दी की तलाश तेज

कुछ दिन पहले लल्ला गद्दी ने अदालत में खुद को सरेंडर करने के लिए अर्जी डाली थी. लेकिन लल्ला गद्दी ने अदालत में सरेंडर नहीं किया. लल्ला गद्दी को गिरफ्तार करने के लिए बरेली पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं, एसआईटी के हेड (एसपी सिटी) राहुल भाटी और खुफिया विभाग की टीम भी लगातार लल्ला गद्दी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.

ढाई साल से बरेली जेल में बंद है अशरफ

आपको बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद पिछले ढाई साल से बरेली की जिला जेल में बंद है. बता दें कि 11 फरवरी को अतीक के भाई अशरफ से 9 लोग मिलने जेल आए थे. बताया जा रहा है कि सिपाही शिवहरि अवस्थी ने यह मुलाकात कराई थी. सूत्रों के अनुसार,  अतीक के बेटे असद ने फर्जी आईडी का इस्तेमाल करके जेल में मुलाकात की थी, जिसका सीसीटीवी फूटेज पुलिस को मिल गया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान 2 घंटे से अधिक समय तक मुलाकात चली थी. अशरफ से वीआईपी जगह पर सारे लोग एक साथ मिलने के लिए जाते थे. इस पूरे मामले में पुलिस, जेल के अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध मान रही है .
यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp