Atiq Ahmad News: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद के खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया जा सकता है. एसटीएफ और पुलिस के बाद अब एटीएस अतीक के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी एटीएस ने आतंकी संगठनों और ISI से संबंधों पर अतीक से लंबी पूछताछ की है. खबर के अनुसार, अतीक के पाकिस्तान से हथियार खरीदने और ISI से संबंध पर ATS का फोकस है. दावा है कि विवेचक को दिए बयान में अतीक ने ISI और लश्कर-ए-तैयबा से संबंध स्वीकारे थे.
ADVERTISEMENT
पूछताछ में पुलिस से सवाल पूछ रहा माफिया अतीक
उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई बड़ी बाते कहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान उल्टा अतीक ने ही पुलिस से सवाल दाग दिए हैं. पुलिस रिमांड के दौरान अतीक ने सवाल पूछते हुए कहा कि ‘जिस मोबाइल से मैं और अशरफ बात करते थे वह मोबाइल मुझे दिखा दो, तब सारे सवालों के जवाब दूंगा. मेरा वह मोबाइल कहां है जिससे मैं साबरमती जेल के अंदर से बात कर रहा था.” दरअसल आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचते वक्त अतीक और अशरफ दोनों आपस में जेल में रहते हुए फोन पर बातचीत करते थे. ऐसा कहा जा रहा है कि बेटे असद के एनकाउंटर के बाद से अतीक पुलिस से सही से बात नहीं करा रहा है और सवालों का सीधा जवाब भी नहीं दे रहा है.
अतीक ने कहा, “हमारे खिलाफ पुलिस ने सारे सबूत झूठे गढ़े हैं. बेसिर पैर की कहानी बनाकर तुम लोगों ने मेरे परिवार का नाम घसीट दिया.”
मुंशी राकेश लाला और नौकर कैश अहमद की निशानदेही पर बरामद कैश और असलहों पर अतीक अहमद ने कहा, “पुलिस के सामने चाहे जिससे जो कुबूलवा लो सच्चाई तो अदालत के सामने इंसान बोलता है.” आपको बता दें कि अब तक की पूछताछ में अतीक और अशरफ ने पुलिस को किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया है. हर सवाल पर अतीक अहमद और अशरफ ने कहा कि ‘हमें नहीं मालूम हम तो जेल में थे.’
ADVERTISEMENT