देवरिया: भाजपा MLA की फिसली जुबान! बोले- ‘अतीक और मुख्तार जैसे लोग जल्द ही मारे जाएंगे’

राम प्रताप सिंह

13 Mar 2023 (अपडेटेड: 13 Mar 2023, 08:52 AM)

Umesh Pal Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं. कोई गाड़ी पलटने की बात कह…

UPTAK
follow google news
Umesh Pal Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं. कोई गाड़ी पलटने की बात कह रहा है, तो कोई सभी अपराधियों को जल्द ही ढेर कर दिए जाने का दावा कर रहा है. अब इसी कड़ी में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया का एक बड़ा बयान सामने आया है. अपने बयान में भाजपा विधायक ने कहा है कि ‘अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोग भी जल्द ही मारे जाएंगे या उनके साथ कोई ऐसी घटना होगी कि उनको एक सबक सीखने को मिलेगा.’ आपको बता दें कि अतीक अहमद पर उमेश पाल की हत्या का आरोप है. अतीक फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद है.

बड़े माफिया या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए या मार दिए गए हैं: भाजपा विधायक

भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा, “उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है. बड़े से बड़े माफिया या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए या मार दिए गए हैं. उमेश पाल हत्याकांड में दो अपराधी मारे जा चुके हैं और शेष अपराधियों को भी एक-एक करके मार देना चाहिए. पुलिस की सख्त नजर उन पर है.”
भाजपा विधायक ने कहा, “अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोग भी जल्द ही मारे जाएंगे या उनके साथ कोई ऐसी घटना होगी कि उनको एक सबक सीखने को मिलेगा. जब सभी अपराधी एक-एक करके मार दिए जाएंगे तभी उत्तर प्रदेश की जनता चैन की नींद सो सकेगी. यूपी प्रदेश की पुलिस अपराधियों से निपटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.”
आपको बता दें कि रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया कल यानी रविवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुरधुंसी गांव में लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे. वहां से निकलकर गांव के ही रामजानकी मठ पर उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में यह बयान दिया.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp