केशव मौर्य बोले- ‘जातिगत जनगणना का मैं भी समर्थन करता हूं, लेकिन अखिलेश यादव ये बताएं…’

अभिषेक मिश्रा

20 Feb 2023 (अपडेटेड: 20 Feb 2023, 10:03 AM)

Up Budget Session: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज यानी 20 फरवरी से शुरू हो गया है. विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक पोस्टर और…

UPTAK
follow google news

Up Budget Session: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज यानी 20 फरवरी से शुरू हो गया है. विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. सदन के अंदर सपा विधायकों ने कानपुर में हुई मां-बेटी की मौत, कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. सदन में समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा विरोध-प्रदर्शन करने पर राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें...

केशव मौर्य ने कहा कि ‘सदन के पहले दिन सपा ने धरना देकर हंगामा किया. फिर सदन के अंदर अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल समेत सपा विधायकों ने राज्यपाल महोदय का अपमान किया. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायक लगातार नारेबाजी और टिप्पणी करते रहे.’

जातिगत जनगणना से जुड़े सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि ‘जातिगत जनगणना का मैं भी समर्थन करता हूं और अखिलेश यादव यह बताएं कि जब सत्ता में थे तब क्या किया. पहले खुद सपा के अध्यक्ष को किसी अति पिछड़े जाति के व्यक्ति को बनाकर जमीन में बैठे. 2024 के लिए जातिगत जनगणना की बात कह कर कोई फायदा उन्हें नहीं मिलेगा.’

बता दें कि विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने एक बार फिर जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. अखिलेश ने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी हमेशा जातिगत जनगणना की बात करनी आई है. मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश से आए हैं, इसलिए उनको जातिगत जनगणना और यहां के बारे में नहीं पता है.’

सपा पर हमला बोलते हुए केशव मौर्य ने कहा कि ‘मेरे पास पूरा चिट्ठा है. जिला अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख से लेकर विधानसभा और राज्यसभा तक कैसे जाति के आधार पर टिकट बांटे गए.’

सपा नेता स्वामी मौर्या के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सदन नियम और परंपरा से चलता है. यहां धार्मिक विषय पर चर्चा करने का कोई मंच नहीं है. धार्मिक विषय धर्म आचार्यों के लिए हैं कोई नेता धर्माचार्य बनने की कोशिश ना करें.

इसके अलावा केशव मौर्य ने कहा कि ‘इस बार का बजट बहुत शानदार होगा. केंद्र सरकार ने जो ऐतिहासिक बजट दिया है. यूपी में विकास की नई यात्रा को पहुंचाने के लिए तैयार किया गया बजट परसों रखा जाएगा, जो सबके लिए बराबर होगा.’

    follow whatsapp