Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को एक महीने से ऊपर का समय बीत चुका है. हत्याकांड में शामिल शूटरों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. फिलहाल पुलिस ने फरार सभी शूटरों पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. इस बीच हत्याकांड में शामिल मोहम्मद गुलाम नामक शूटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोहम्मद गुलाम बीजेपी की पूर्व विधायक नीलम करवरिया के साथ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नीलम करवरिया केक काटकर गुलाम को खिला रही हैं और गुलाम भी उनको केक खिलाता दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि यह वीडियो उमेश पाल हत्याकांड से पहले का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले भी मोहम्मद गुलाम की तस्वीरें कुछ नेताओं के साथ वायरल हुई थीं. अब गुलाम का भाजपा की पूर्व विधायक के साथ ये वीडियो वायरल हो रह है. ये वायरल वीडियो साल 2022 का बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो पर नीलम करवरिया ने कही ये बात
वहीं, इस मामले में पूर्व विधायक नीलम करवरिया का कहना है, “तमाम लोग मिलने आते हैं और तस्वीरें खिंचवाते हैं. अब कुछ लोग बदनाम करने के लिए पुराने वीडियो को वायरल कर रहे हैं.”
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद है मुख्य आरोपी
गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT