क्या लखनऊ में बुजुर्ग महिला की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी? CMO ने दी सफाई, बताई दूसरी कहानी

सत्यम मिश्रा

• 04:40 AM • 08 Apr 2023

UP Corona News: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते सरकार और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट…

UPTAK
follow google news

UP Corona News: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते सरकार और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. इस बीच गुरुवार को खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 62 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. मगर इस मामले में अब लखनऊ की CMO मनोज अग्रवाल ने सफाई दी है. सीएमओ के अनुसार, बुजुर्ग महिला की मौत का कारण कोरोना नहीं था.

यह भी पढ़ें...

CMO के अनुसार, “बुजुर्ग महिला प्राइवेट हॉस्पिटल के एक आईसीयू में भर्ती थीं और उनको जिस तरीके का निमोनिया था वह कोविड मरीज को नहीं होता है. इसके बाद परिजनों ने उनको किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया. उनकी तबीयत काफी गंभीर थी और 24 घंटे के अंदर ही वह एक्सपायर कर गईं. उनकी मृत्यु का कारण निमोनिया था.”

वहीं, लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के बीएसओ डॉ. निर्वान ने जानकारी देते हुए बताया, “महिला की मौत कोविड से नहीं हुई है. क्योंकि अभी तक केजीएमयू अस्पताल ने कंफर्म नहीं किया है.” डॉक्टर निर्माण ने बताया कि उन्होंने खुद मृतक महिला को लेकर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बात भी की थी जिसमें कोविड से बुजुर्ग की मौत की पुष्टि नहीं हुई. साथ ही वृद्ध महिला की कोरोना की आरटीपीसीआर से नहीं बल्कि ट्रूनेट प्रक्रिया से हुई थी.

उन्होंने आगे कहा, “62 वर्षीय मृतक महिला में जब कोविड की पुष्टि हुई तो हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने आई ट्रिपल-सी (ICC) से बात की, तब परिजनों ने कहा कि उनके मरीज को कोई तकलीफ नहीं है और हम कहीं और शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं. वहीं, फिर जब दूसरी बार कॉन्टेक्ट किया गया तो मरीज के तीमारदारों ने फोन नहीं उठाया और इसी बीच वह लोग किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शिफ्ट हो गए. महिला मरीज के अंदर केजीएमयू ने लोबार निमोनिया ने पुष्टि की है.”

डॉक्टर निर्वान ने आगे बताया कि ‘लोबार निमोनिया अनकॉमन निमोनिया होता है. वह कोविड में नहीं होता है. कोविड में दूसरे टाइप का निमोनिया होता है और वहीं केजीएमयू ने वृद्ध महिला की मृत्यु कोरोना से डिक्लेयर नहीं की है.”

    follow whatsapp