Etawah News: इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां घर में चोरी करने आए चोरों ने महिला की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि चोरी करने आए चोरों की महिला से हाथापाई हो गई. इसी दौरान चोरों ने महिला की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, जिस समय चोर, चोरी करने घर आए तो उस समय महिला घर में अकेली थी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर एसएसपी, एसपी सीटी समेत फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल ये पूरा मामला जनपद इटावा में थाना जसवंतनगर के अंतर्गत पाठकपुरा से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां इंदल सिंह यादव के घर अज्ञात चोर आए. इस दौरान महिला घर में अकेली थी. महिला अज्ञात चोरे से भिड़ गई. आरोप है कि चोरों ने इस दौरान लोहे की रोड मारकर महिला की हत्या कर दी.
तीन घरों में हुई चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक, उस दौरान पाठकपुरा में एक साथ तीन घरों में चोरी हुई. इसी दौरान महिला की हत्या कर दी गई. तीन घरों में चोरी और चोरी के दौरान हुई हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है तो वहीं पुलिस सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
इस मामले पर इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया, “जसवंत नगर के पाठकपुरा में देर रात तीन घरों में चोरी की घटना हुई है. वहीं एक महिला के सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है, इसमें पूरी टीम लगी हुई है. जल्दी हत्या का खुलासा किया जाएगा. कुछ लोग संदेह के घेरे में आए है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.”
ADVERTISEMENT