Atiq Ahmed Murder: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों शूटर- सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपी कई तरह के खुलासे कर हैं. वहीं, इस बीच पुलिस सूत्रों ने शूटरों के हवाले से कुछ अहम जानकारी साझा की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शूटर, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से काफी प्रभावित थे. वे लॉरेंस बिश्नोई जैसा बनना चाहता थे और उसके नाम और काम से काफी प्रभावित थे.
ADVERTISEMENT
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीते दिनों में शूटरों ने कई बार लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू देखा था. लॉरेंस बिश्नोई के हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में हिंदुत्व की बातें करता देख शूटर उससे प्रभावित हुए थे. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद से शूटर लॉरेंस के फैन हो गए थे और कम समय में बड़ा नाम कामना चाहते थे. बता दें कि मशहूर सिंह मूसेवाला की हत्या का आरोप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर है.
पूछताछ में पता चला है कि तीनों शातिर अपराधियों में से सबसे खतरनाक है सनी सिंह है. सनी सिंह पर दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वही था जो बाकी दोनों आरोपी को अपने साथ लाया था और उसी ने हत्या के लिए प्रोत्साहित किया था.
ADVERTISEMENT