कन्नौज: आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला

अखिलेश कुमार

• 05:28 PM • 26 Apr 2023

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. यहां एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. यहां एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

यह भी पढ़ें...

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एसबीएस इंटर कॉलेज के पीछे काशीराम कॉलोनी में ओंमकार का परिवार रहता है. बच्चे के पिता ओमकार ने बताया कि वह रात में घर पर वापस आए तो घर में झगड़ा होने लगा जिस पर उनका 9 वर्षीय बेटा प्रिंस घर से बाहर निकल आया. उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. घर वालों ने देर रात तक उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली.

पिता ओमकार के मुताबिक, सुबह जब परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे तब घर से करीब 1 किलोमीटर दूर पावर हाउस के पास कुत्तों का एक झुंड शव को नोचते दिखाई पड़ा. परिवार के लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उसकी पहचान मासूम प्रिंस के रूप में हुई. जिसके बाद वहां कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मासूम के पिता ओंकार की मानें तो उसके मासूम बेटे को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला.

    follow whatsapp